गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: घर की बाड़ी में गांजे की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस को दोनों आरोपियों की बाड़ी से कुल 44 गांजे के पेड़ मिले हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. उनसे पूछताछ जारी है.
पेंड्रा पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सिलपहरी गांव में रहने वाले बलराम यादव और सुधन नागेश दोनों ने अपने घर की बाड़ी में गांजे की खेती की है. पेंड्रा पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव में दबिश देकर बलराम यादव और सुधन नागेश की बाड़ी से 44 गांजे के पेड़ बरामद किए हैं. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पैसों के लालच में आकर दोनों ने ये काम शुरू किया था. इसके लिए तैयारी भी की गई थी. बाड़ी को चारों ओर से इतना घना और ऊंचा घेरा गया था कि बाहर से कोई अंदर की ओर हो रही खेती को देख नहीं सकता था. बावजूद इसके पुलिस को इन्हें पकड़ने में कामयाबी मिली है.
पुलिस ने बलराम यादव की बाड़ी से 34 गांजे के पेड़ बरामद किए हैं, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए है. सुधन नागेश की बाड़ी से 10 पेड़ मिले हैं, जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपए है.
हाल के दिनों में आए हैं कई मामले
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी मात्रा में गांजे की खेप के आर-पार का खेल चल रहा था. कई बड़े मामलों का पुलिस ने खुलासा करते हुए तस्करी पर कार्रवाई की है. हाल फिलहाल के मामले देखे जाएं, तो बस्तर पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उनके पास से 52 किलो गांजा सहित एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया था. रतनपुर पुलिस ने भी गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था, जिसकी सूचना पाकर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 3 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.