गोरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के एसपी त्रिलोक बंसल ( SP Trilok Bansal) ने बताया कि दैहिक शोषण के दो अलग-अलग मामलों में सेना के एक जवान और फेसबुक मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: कोरबा पिटाई कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार
सेना के जवान ने अपने ही गांव के युवती से बनाया संबंध, हुई गर्भवती
गोरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने शारीरिक शोषण के दो अलग-अलग मामले में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पहला आरोपी सेना में नौकरी करता था और समय-समय पर मिलने वाली छुट्टियों के दौरान घर आता था. गांव में ही रहने वाली एक युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया. कुछ महीने बाद युवती गर्भवती हो गई. उसने युवक को बताया तो जवान उसे अबॉर्शन कराने के लिए दबाव बनाया. पीड़ित ने जवान को विवाह करने के लिए दबाव बनाया और अबॉर्शन कराने से मना किया. तब युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और नौकरी पर वापस चला गया.
पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत पेंड्रा थाने में की. शिकायत जांच के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान बृजेश सिंह आर्म लखनऊ से ले आकर गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवक ने युवती को फेसबुक फ्रेंड बनाकर बढ़ाई दोस्ती
वहीं दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश के नैनी प्रयागराज के रहने वाले शिव सागर पांडे ने गौरेले पेंड्रा की एक युवती को फेसबुक फ्रेंड बनाकर दोस्ती बढ़ाई और बातों के जाल में फंसाते हुए बिलासपुर आ गया. वहां उससे नजदीकी बढ़ाई और दोनों मिलने लगे. इस बीच युवक ने युवती के अश्लील फोटो वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया. फोटो वीडियो को वायरल कर देने का झांसा देकर ब्लैकमेल कर उसे दैहिक शोषण करने लगा. इस बीच युवक ने युवती को डरा धमकाकर एटीएम ले लिया और उसे 80,000 रुपए निकाल लिया. अपने घर लौटे युवक लगातार युवती को ब्लैकमेल करता रहा और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया. युवती द्वारा गाया थाने में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
गोरेला पुलिस ने पूरे मामले पर अपराध दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 45 /18 धारा 376, 384, 506 आईटी एक्ट 66 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया. रिपोर्ट होने के बाद लगातार आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने पूरे मामले पर दबिश देते हुए उत्तर प्रदेश जा कर आरोपी अमित पांडे को गिरफ्तार कर द्वारा गौरेला ले आई. पुलिस अधीक्षक ने दोनों मामले में पुलिस टीम की सराहना की है .