ETV Bharat / state

ts singhdeo visit bilaspur: मुख्यमंत्री के चेहरे पर टीएस सिंहदेव ने कहा "अभी बाबा का नंबर नहीं लगा" - दूसरा एम्स अस्पताल खोलने की मांग

शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दौरे पर बिलासपुर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा सत्र में शामिल होने के बाद बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय साथ आए थे. विधानसभा सत्र में बिलासपुर में प्रदेश का दूसरा एम्स अस्पताल खोलने की मांग की थी, जिसकी सहमति स्वास्थ्य मंत्री ने दे दी है. उनकी सहमति के बाद बिलासपुर आने के बाद कांग्रेसियों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान समर्थकों ने बिलासपुर में एम्स खोलने पर उनकी सहमति को लेकर उनको धन्यवाद दिया.TS Singhdev statement on cm post

ts singhdeo visit bilaspur
मुख्यमंत्री के चेहरे पर टीएस सिंहदेव ने कहा
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:47 PM IST

मुख्यमंत्री के चेहरे पर टीएस सिंहदेव का बयान

बिलासपुर: प्रदेश का अगला एम्स बिलासपुर में खोलने की सहमति देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे. मंत्री सिंहदेव ने यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए अभी टीएस बाबा का नंबर नहीं लगा है."

भाजपा महाराष्ट्र में सीट जाने पर नहीं करती कोई बात: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा और प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया. टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में अगले सीएम के चेहरे के सवाल पर कहा कि "अमूमन जो मुख्यमंत्री रहते हैं, वह पार्टी को लीड करते हैं. बाकी हाई कमान के ऊपर है. उनका लोगों के बीच में काम करने का प्रयास चलता रहेगा."

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे एक सवाल के जवाब में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, "भारत जोड़ो यात्रा को विफल बताने वाली भाजपा को महाराष्ट्र के उपचुनाव में एक सीट चली गई उसकी भी बात करनी चाहिए. लेकिन वे उसकी बात नहीं करते. वहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीत कर आए हैं.

भाजपा और आरएसएस की मजबूती से पड़ता है फर्क: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा की स्थिति को लेकर कहा कि, "भाजपा और उनके संगठन की अपनी एक मजबूती है. उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पिछले 45-50 साल का राजनीतिक अनुभव कहता है, आरएसएस के होने के कारण भाजपा को कम नहीं आंकना चाहिए. सिर्फ अकेले भाजपा इतनी शक्तिशाली नहीं है. लेकिन उनके साथ आरएसएस प्लस है.

यह भी पढ़ें: budget session of chhattisgarh assembly:छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी, देश की जीडीपी से 1 फीसदी ज्यादा ग्रोथ

पिछली हार से भाजपा का मनोबल टूटा हुआ है: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, "पिछले चुनाव में भले ही भारतीय जनता पार्टी की इतनी कम सीट आई है कि उनका मनोबल टूटा हुआ है. उनके अंदर से ही कोई ऐसी शक्ति सामने नहीं आ रही है. भाजपा पब्लिक का फोकस पाने के लिए अपने गवर्नर को ही क्रिटिसाइज कर रही है."

मुख्यमंत्री के चेहरे पर टीएस सिंहदेव का बयान

बिलासपुर: प्रदेश का अगला एम्स बिलासपुर में खोलने की सहमति देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर पहुंचे. मंत्री सिंहदेव ने यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए अभी टीएस बाबा का नंबर नहीं लगा है."

भाजपा महाराष्ट्र में सीट जाने पर नहीं करती कोई बात: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा और प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया. टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में अगले सीएम के चेहरे के सवाल पर कहा कि "अमूमन जो मुख्यमंत्री रहते हैं, वह पार्टी को लीड करते हैं. बाकी हाई कमान के ऊपर है. उनका लोगों के बीच में काम करने का प्रयास चलता रहेगा."

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे एक सवाल के जवाब में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, "भारत जोड़ो यात्रा को विफल बताने वाली भाजपा को महाराष्ट्र के उपचुनाव में एक सीट चली गई उसकी भी बात करनी चाहिए. लेकिन वे उसकी बात नहीं करते. वहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीत कर आए हैं.

भाजपा और आरएसएस की मजबूती से पड़ता है फर्क: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा की स्थिति को लेकर कहा कि, "भाजपा और उनके संगठन की अपनी एक मजबूती है. उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पिछले 45-50 साल का राजनीतिक अनुभव कहता है, आरएसएस के होने के कारण भाजपा को कम नहीं आंकना चाहिए. सिर्फ अकेले भाजपा इतनी शक्तिशाली नहीं है. लेकिन उनके साथ आरएसएस प्लस है.

यह भी पढ़ें: budget session of chhattisgarh assembly:छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी, देश की जीडीपी से 1 फीसदी ज्यादा ग्रोथ

पिछली हार से भाजपा का मनोबल टूटा हुआ है: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, "पिछले चुनाव में भले ही भारतीय जनता पार्टी की इतनी कम सीट आई है कि उनका मनोबल टूटा हुआ है. उनके अंदर से ही कोई ऐसी शक्ति सामने नहीं आ रही है. भाजपा पब्लिक का फोकस पाने के लिए अपने गवर्नर को ही क्रिटिसाइज कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.