ETV Bharat / state

वन विभाग की लापरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हिरणों को ले जा रहा वाहन पलटा - रायपुर का नंदन वन

गौरेला पेंड्रा मरवाही में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां हिरणों को ले जा रहा वन विभाग का ट्रक पलट गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी हिरण की मौत नहीं हुई .

road accident in Gourela Pendra Marwahi
वन विभाग की लापरवाही
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 11:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में वन विभाग की लापरवाही देखने को मिली. यहां पेंड्रा में हिरणों को ले जा रहा वन विभाग का ट्रक पलट गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी हिरण की मौत नहीं हुई. वन विभाग के मुताबिक हिरणों को लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पेंड्रा में पलट गया. आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हिरणों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे पहले तो ट्रक को खड़ा किया गया. उसके बाद ट्रक का मेंटेनेंस कार्य करवाकर उसे रवाना किया गया.

वन विभाग की लापरवाही

हिरणों को लेकर कोरिया जा रहा था ट्रक

बताया जा रहा है कि हिरणों को रायपुर के नंदन वन से ट्रकों में लादकर कोरिया के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान पेंड्रा में यह हादसा हो गया. ट्रक में कुल 30 हिरण थे. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई. जिसके बाद वह ट्रक को नहीं संभाल पाया. ट्रक पलटने के बाद उसे क्रेन की मदद से दोबारा खड़ा किया गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में एक की मौत

वन विभाग पर उठे सवाल

इस घटना के बद वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. अभी इस हादसे पर कोई भी वन विभाग का अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. छत्तीसगढ़ में लगातार वन्य प्राणियों की मौत की खबरें आ रही है. गुरुवार को कानन पेंडारी जू में एक भालू की मौत हो गई. इसी तरह हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी हाथियों की मौत की खबरें कई बार आती रहती हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में वन विभाग की लापरवाही देखने को मिली. यहां पेंड्रा में हिरणों को ले जा रहा वन विभाग का ट्रक पलट गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी हिरण की मौत नहीं हुई. वन विभाग के मुताबिक हिरणों को लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पेंड्रा में पलट गया. आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हिरणों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे पहले तो ट्रक को खड़ा किया गया. उसके बाद ट्रक का मेंटेनेंस कार्य करवाकर उसे रवाना किया गया.

वन विभाग की लापरवाही

हिरणों को लेकर कोरिया जा रहा था ट्रक

बताया जा रहा है कि हिरणों को रायपुर के नंदन वन से ट्रकों में लादकर कोरिया के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान पेंड्रा में यह हादसा हो गया. ट्रक में कुल 30 हिरण थे. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई. जिसके बाद वह ट्रक को नहीं संभाल पाया. ट्रक पलटने के बाद उसे क्रेन की मदद से दोबारा खड़ा किया गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसों में एक की मौत

वन विभाग पर उठे सवाल

इस घटना के बद वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. अभी इस हादसे पर कोई भी वन विभाग का अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. छत्तीसगढ़ में लगातार वन्य प्राणियों की मौत की खबरें आ रही है. गुरुवार को कानन पेंडारी जू में एक भालू की मौत हो गई. इसी तरह हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी हाथियों की मौत की खबरें कई बार आती रहती हैं.

Last Updated : Mar 11, 2022, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.