बिलासपुर : भोपाल मंडल के बीना-गुना के स्टेशनों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य Non interlocking work in stations of Bina Guna किया जाना है. इस कार्य को रेलवे ने शुरू करने के साथ ही इस रूट पर चलने वाली और SECR से गुजरने वाली 4 यात्री ट्रेनों का रूट बदला है. इन ट्रेनों के रूट बदलने पर बीना और गुना के बीच के स्टेशनों तक जाने वाले यात्रियों को दूसरे स्टेशनों में उतारना पड़ेगा. जिससे उनकी परेशानी बढ़ने वाली है. पिछले कुछ महीनों या यूं कहें तो पिछले साल की शुरुआत से ही रेलवे लगातार लाइन बिछाने के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग, सिग्नलिंग और कई कार्यो के लिए यात्री ट्रेनों को कैंसलिंग और रूट बदल रहा है. जिसके कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इस साल की शुरुआत होते ही फिर इसी तरह की परेशानियां यात्रियों को उठानी पड़ेगी.
किन ट्रेनों का बदला गया है रूट : Rail line doubling and interlocking के नाम पर बिलासपुर रेल जोन के अंतर्गत चलने वाली चार ट्रेनों को अलग रूट से चलाने का फैसला किया है.
01. दिनांक 5, 12 और 19 जनवरी को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 Visakhapatnam Bhagat Ki Kothi Express परिवर्तित मार्ग व्हाया मकराना-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी.
02. दिनांक 07 और 14 जनवरी 2023 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18574 Bhagat Ki Kothi Visakhapatnam Express परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मकराना होकर चलेगी.
03. दिनांक 07, 14 और 21 जनवरी 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 Udaipur Shalimar Express परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मकराना होकर चलेगी.
04. दिनांक 08 और 15 जनवरी 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 Shalimar Udaipur Express परिवर्तित मार्ग व्हाया मकराना-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी.
ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें लेट
यात्रियों की बढ़ी परेशानी : अब रेलवे के इस रूट डायवर्सन के कारण वे यात्री जिन्हें गुना, रतलाम जाना होगा उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.क्योंकि लोग महीनों पहले अपने जरुरत की तारीख और सुविधा के लिए ट्रेनों में टिकट लेते हैं. लेकिन अचानक रेलवे के फैसलों के कारण यात्रियों को आर्थिक के साथ मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ रही है.अब नए साल की शुरुआत में SECR जोन के रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने नई परेशानी खड़ी कर दी है.