बिलासपुर: लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के विरोध में कांग्रेस ने हाल ही में रेल रोको आंदोलन कर रेलवे का विरोध किया था. हालांकि इस विरोध का रेलवे पर कोई असर नहीं पड़ा है. रेलवे ने एक बार फिर यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया. शनिवार को 20 ट्रेनों को कैंसिल किया है.
रेलवे ने दी सफाई: रेलवे ने हमेशा की तरह ट्रेन कैंसिल होने को लेकर सफाई दी. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि जोन के विभिन्न सेक्शन में गतिशीलता, उन्नयन और सुरक्षा संबंधी रखरखाव कामों के कारण ट्रेनें प्रभावित हो रही है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल:
- 17 से 25 सितम्बर तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 18 से 26 सितम्बर तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 18 से 26 सितम्बर तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 18 से 26 सितम्बर तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 18 से 26 सितम्बर तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 18 से 26 सितम्बर तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 17 से 25 सितम्बर तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
- 18 से 26 सितम्बर तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
कांग्रेस ने किया था रेल रोको आंदोलन: लगातार ट्रेनें कैंसिल होने के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में रेल रोको आंदोलन चलाया था. प्रदेश के सभी जिले के छोटे बड़े स्टेशन पहुंचकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोक दी थी.