बिलासपुरः बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए जिले की यातायात पुलिस इन दिनों मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसमें मोटरसाइकिल में 2 सवारी के साथ हेलमेट जरूर पहनने और वाहनों के सभी दस्तावेज सही रखने की समझाइस दी जा रही.
जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर यातायात पुलिस काफी गंभीर है. जिसके लिए पिछले दिनों जिले की यातायात पुलिस के की ओर से सड़क हादसों को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. साथ ही लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिये भी जागरूक किया गया.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
यातायात विभाग एक्शन के मूड में है. नियमों का पालन करवाने के लिए वाहन चेकिंग भी जोरो पर चल रह है. सड़क पर बिना हेलमेट, दस्तावेज, बीमा ड्रायविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई कि जा रही है.
सड़क हादसे में मृत डॉक्टर को केशकाल में दी गई श्रद्धांजलि
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने वाले चालकों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं यातायात प्रभारी की माने तो वाहन चेकिंग के दौरान कागजात कंप्लीट ना रखने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही हेलमेट उनके लिए कितना जरूरी है उन्हें बताया जा रहा है.