बिलासपुर: शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र चोरी के एक मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रैक्टर चोरी कर अपने गांव में खेती का काम कर रहे थे इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने रुपये कमाने और कर्ज चुकाने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
ट्रैक्टर सहित चोर गिरफ्तार: 2022 में अशोक नगर सरकंडा से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 0237 चोरी हो गई थी. मामले में सरकंडा थाना प्रभारी ने विशेष टीम को चोरों को तलाशने का निर्देश दिया था. पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि मल्हार जुनवानी के रहने वाले सुरेंद्र रजक अशोक नगर में किराए के मकान में रह रहा था. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन वह अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर को चोरी करके गांव में कृषि कार्य कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जुनवानी गांव में दबिश देकर ट्रैक्टर सहित सुरेंद्र रजक को पकड़ लिया.
चोरों को न्यायिक रिमांड पर भेजा: पूछताछ के दौरान कड़ाई बरतने पर आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया. जिसकी निशानदेही पर जुनवानी के रहने वाले हरी रजक और मुकेश रजक को पुलिस ने पकड़ा. उनके कब्जे से चोरी के ट्रैक्टर बरामद कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.