बिलासपुर: महामाया की धार्मिक नगरी रतनपुर में लॉकडाउन के पहले दिन ही सड़के वीरान रहीं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. रतनपुर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग में लगी हुई है. लोगों से घरों में रहने और टोटल लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की गई है. सुबह से ही महामाया चौक में बैरिकेडिंग कर रतनपुर पुलिस और नायब तहसीलदार पेखन टोंडरे रहे.
लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. मास्क नहीं पहनने वालों और बेवजह घरों से बाहर घूमने वालों की गाड़ियां भी जब्त करने का प्रावधान इस बार रखा गया है. पुलिस शहर के हर कोने में अपनी नजर बनाए हुए है. लगातार पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं. इस बीच पुलिस 8-8 घंटे कर अपनी 24 घंटे की शिफ्ट पूरी कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने कई पुलिस कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया है, लिहाजा लॉकडाउन में कम बल के साथ पुलिसिंग करना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है.
पढ़ें- बिलासपुर: कोरोना को मात देने टोटल लॉकडाउन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
- कंटेनमेंट जोन में कोई भी किराना, सब्जी, फल की दुकानें नहीं खोले जाएंगे, लेकिन अत्यावश्यक सेवाओं संबंधी संस्थान/कार्यालय, अस्पताल, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.
- गैस एजेंसी अपनी निर्धारित अवधि में खुली रहेगी.
- मेडिकल शॉप और पेट्रोल पंप को भी खोलने की अनुमति दी गई है.
- दूध की बिक्री के लिए सुबह 6 से सुबह 10 बजे का समय तय किया गया है.
- जिले के सभी पर्यटन स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इस बीच सरकारी कार्यालय भी खुले रहेंगे.