ETV Bharat / state

Tiger Cub died in Bilaspur: कानन जू के बाघ शावक मितान की मौत, 30 जनवरी से खराब थी तबीयत - शावक की मौत

बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में बाघ के नर शावक की मौत हो गई. 30 जनवरी को जू-कीपर ने शावक के तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. शार्ट पोस्टमार्टम में लिवर और आंत में इंफेक्शन की बात सामने आई है, जिसकी वजह से मौत होने की आशंका व्यक्त की गई है. Liver and intestinal infections

Tiger Cub died in Bilaspur
कानन जू के बाघ शावक मितान की मौत
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 12:52 PM IST

कानन जू के बाघ शावक मितान की मौत

बिलासपुर: कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में बाघ के नर शावक की 1 फरवरी को मौत हो गई. 30 जनवरी को बंगाल टाइगर केज के जू-कीपर ने सूचना दी थी कि रंभा बागिन के नर शावक (मितान) ने पतला दस्त किया है और वह सुस्त दिख रहा है. जिसके बाद बुधवार को शावक की मौत हो गई. शार्ट पीएम में लिवर और इंटेस्टाइन में सूजन के अनुसार शावक का फेलाईन पेन ल्युकोपेनिया से ग्रसित होने की संभावना जताई गई है. इसे ही मौत होने की बात कही जा रही है.

economist opinion on general budget 2023: क्या किसानों के लिए बेहतर है यह बजट ? जानिए अर्थशास्त्री बजट को किस तरह से देखते हैं

9 महीना पहले रंभा ने 4 शावक को दिया था जन्म: बिलासपुर संभाग के एक मात्र जू कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में 9 महीना पहले फीमेल टाइगर रंभा ने चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें 3 मेल और एक फिमेल है. अब इन शावकों की उम्र लगभग 9 माह हो गई है और अब ये बाड़े में चहलकदमी करते दिखने लगे हैं. 30 जनवरी को इन शावकों में नर शावक मितान की तबीयत खराब हो गई और उसे पतली दस्त होने की वजह से उसे अन्य शावकों से अलग कर रखा गया था और उसका इलाज कानन के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार को उसकी मौत हो गई.

मादा शावकों का टेंप्रेचर ज्यादा, चल रहा इलाज: शावक की मौत के बाद किए गए पोस्टमार्टम में उसके पेट मे सूजन पाया गया है. नर शावक के फेफड़े, लिवर और आंत में पाये गए लीजन के अनुसार शावक के फेलाईन पेन ल्युकोपेनिया से ग्रसित होने की संभावना जताई गई है. अन्य 2 मादा शावकों को सुरक्षा की दृष्टि से बाघिन मां (रंभा) से अलग कर रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. दोनों शावकों का शाररीक तापमान लिया गया, तापमान सामान्य तापमान से अधिक पाया गया है. दोनों का उपचार जारी है. रंभा और एक मादा शावक को अलग कर दिया गया है.

कानन जू के बाघ शावक मितान की मौत

बिलासपुर: कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में बाघ के नर शावक की 1 फरवरी को मौत हो गई. 30 जनवरी को बंगाल टाइगर केज के जू-कीपर ने सूचना दी थी कि रंभा बागिन के नर शावक (मितान) ने पतला दस्त किया है और वह सुस्त दिख रहा है. जिसके बाद बुधवार को शावक की मौत हो गई. शार्ट पीएम में लिवर और इंटेस्टाइन में सूजन के अनुसार शावक का फेलाईन पेन ल्युकोपेनिया से ग्रसित होने की संभावना जताई गई है. इसे ही मौत होने की बात कही जा रही है.

economist opinion on general budget 2023: क्या किसानों के लिए बेहतर है यह बजट ? जानिए अर्थशास्त्री बजट को किस तरह से देखते हैं

9 महीना पहले रंभा ने 4 शावक को दिया था जन्म: बिलासपुर संभाग के एक मात्र जू कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में 9 महीना पहले फीमेल टाइगर रंभा ने चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें 3 मेल और एक फिमेल है. अब इन शावकों की उम्र लगभग 9 माह हो गई है और अब ये बाड़े में चहलकदमी करते दिखने लगे हैं. 30 जनवरी को इन शावकों में नर शावक मितान की तबीयत खराब हो गई और उसे पतली दस्त होने की वजह से उसे अन्य शावकों से अलग कर रखा गया था और उसका इलाज कानन के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार को उसकी मौत हो गई.

मादा शावकों का टेंप्रेचर ज्यादा, चल रहा इलाज: शावक की मौत के बाद किए गए पोस्टमार्टम में उसके पेट मे सूजन पाया गया है. नर शावक के फेफड़े, लिवर और आंत में पाये गए लीजन के अनुसार शावक के फेलाईन पेन ल्युकोपेनिया से ग्रसित होने की संभावना जताई गई है. अन्य 2 मादा शावकों को सुरक्षा की दृष्टि से बाघिन मां (रंभा) से अलग कर रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. दोनों शावकों का शाररीक तापमान लिया गया, तापमान सामान्य तापमान से अधिक पाया गया है. दोनों का उपचार जारी है. रंभा और एक मादा शावक को अलग कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.