बिलासपुर: आजकल ऑनलाइन ठग फेसबुक में फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं. इस बार ठग ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की फेक फेसबुक आईडी बनाकर एक युवक से 10 हजार रुपए की मांग की. युवक ने इसकी जानकारी पूर्व मंत्री की टीम को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रदेश में लगातार इस तरह की फर्जी आईडी के जरिए ठगी की शिकायतें मिलते रहती है. इस बार मंत्री के नाम से रविवार को शहर के एक युवक को फेसबुक आइडी से मैसेज आया. ठग ने युवक से 10 हजार रुपए की मांग की. बाद में युवक को पता चला कि यह फर्जी आइडी है. जिसके बाद पूर्व मंत्री के आइटी सेल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
डिजिटल तरीके से पैसे ट्रांसफर करने की मांग
युवक ने बताया कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नाम से फेसबुक में 10 हजार रुपए की मांग की गई. जब युवक ने पैसे मांगने की वजह पूछी तो ठग ने कहा कि उसे किसी और को पैसे देने हैं. साथ ही सुबह रुपए वापस करने की बात कही. साथ ही ठग ने एक नंबर दिया और उस पर गूगल पे के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की बात कही. युवक को अंदेशा हुआ कि यह आईडी फर्जी है.
युवक ने इस पूरे मामले की जानकारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यालय में दी. जिसके बाद आइटी सेल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई.