बिलासपुर: जिले में पुलिस ने टेली फ्रॉड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. ऐशोआराम की जिंदगी जीने की चाह में ठगी करने वाले दो आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के पैसों से खरीदे गए स्कॉर्पियो और कई कंपनियों के मोबाइल के साथ नकद बरामद किया है
एडिशनल एसपी ओपी शर्मा ने बताया कि 14 जून से 28 जून के बीच आरोपी सचिन मंडल ने अपने मोबाइल से सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाले पंचराम कंवर को कॉल किया और झांसा देकर सैलरी स्लिप मंगा ली. इससे पंचराम का एकाउंट डिटेल आरोपियों को मिल गया और उसने पंचराम के खाते से करीब साढे छह लाख रुपए पार कर दिए.
आरोपियों के अकाउंट सीज
पंचराम ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. दोनों आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बिहार से पीछा कर पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके अकाउंट में अभी भी 4 लाख 89 हजार रुपए जमा है. फिलहाल पुलिस ने अकाउंट को सीज कर दिया है.