बिलासपुर: जिले में पुलिस की नकली वर्दी पहनकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोटरसाइकिल, पुलिस की वर्दी और कई नकली आईडी जब्त किए है. आरोपी का नाम गौतम धृतलहरे बताया जा रहा है जो बलौदा बाजार का रहने वाला था.
नकली वर्दी पहनकर करता था ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के आरोपी धृतलहरे पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमकाकर पैसा ऐंठने का काम करता था. धृतलहरे ने इससे पहले भी रायपुर और मुंगेली जिले में इसी तरह की ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
आरेपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि एक युवक बिलासपुर के मंगला चौक में पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले राहगीरों को कोई डरा धमका रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर धृतलहरे को गिरफ्तार किया. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर धृतलहरे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. धृतलहरे ने बताया कि उसे कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाह थी. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.