ETV Bharat / state

'खाकी' को एक वर्दीधारी ने किया बदनाम, बदमाशों के साथ मिलकर लूटा रकम - जितेंद्र मनहर

सोमवार की रात मरवाही के रहने वाले राहुल केवट, मोनू रजक और मुकेश रजक बिलासपुर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी कर मोटरसाइकिल से पेंड्रा लौट रहे थे. तभी अचानक कारीआम घाट की चढ़ाई पर कार सवार चार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया.

'खाकी' को एक वर्दीधारी ने किया बदनाम
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 4:44 PM IST

बिलासपुर: इन दिनों शहर में शातिर लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शातिर बदमाशों ने कारीआम घाट में बाइक सवारों का रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक वर्दीधारी भी शामिल है. वहीं मुख्य सरगना लल्ला खान अभी फरार है.

'खाकी' को एक वर्दीधारी ने किया बदनाम

बता दें कि सोमवार की रात मरवाही के रहने वाले राहुल केवट, मोनू रजक और मुकेश रजक बिलासपुर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी कर मोटरसाइकिल से पेंड्रा लौट रहे थे. तभी अचानक कारीआम घाट की चढ़ाई पर कार सवार चार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था, आरोपियों ने युवकों को मारपीट कर लगभग 8 हजार रुपये लूट लिए.

एक वर्दीधारी जितेंद्र मनहर गिरफ्तार
पीड़ित युवकों ने जैसे-तैसे गौरेला थाना पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताते हुए. शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद गौरेला पुलिस ने वारदात में शामिल पुलिसकर्मी जितेंद्र मनहर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया. वहीं साजिशकर्ता शातिर बदमाश लल्ला खान मौके से फरार हो गया.

शातिर बदमाश लल्ला खान फरार
पुलिस ने लूट के साथ दूसरी धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फरार आरोपी लल्ला खान की तलाश की जा रही है.

बिलासपुर: इन दिनों शहर में शातिर लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शातिर बदमाशों ने कारीआम घाट में बाइक सवारों का रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक वर्दीधारी भी शामिल है. वहीं मुख्य सरगना लल्ला खान अभी फरार है.

'खाकी' को एक वर्दीधारी ने किया बदनाम

बता दें कि सोमवार की रात मरवाही के रहने वाले राहुल केवट, मोनू रजक और मुकेश रजक बिलासपुर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी कर मोटरसाइकिल से पेंड्रा लौट रहे थे. तभी अचानक कारीआम घाट की चढ़ाई पर कार सवार चार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था, आरोपियों ने युवकों को मारपीट कर लगभग 8 हजार रुपये लूट लिए.

एक वर्दीधारी जितेंद्र मनहर गिरफ्तार
पीड़ित युवकों ने जैसे-तैसे गौरेला थाना पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताते हुए. शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद गौरेला पुलिस ने वारदात में शामिल पुलिसकर्मी जितेंद्र मनहर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया. वहीं साजिशकर्ता शातिर बदमाश लल्ला खान मौके से फरार हो गया.

शातिर बदमाश लल्ला खान फरार
पुलिस ने लूट के साथ दूसरी धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फरार आरोपी लल्ला खान की तलाश की जा रही है.

Intro:cg_bls_arrest_0907_CGC10013

बिलासपुर मुख्य मार्ग में कार्य घाट में रास्ता रोककर मोटरसाइकल सवारों से डरा धमकाकर लूट करने वाले चार आरोपियों में से तीन को गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी लुटेरों ने गौरेला थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी भी शामिल है सभी आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में कार्यवाही कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य सरगना लल्ला खान अभी फरार है पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है


Body:cg_bls_arrest_0907_CGC10013

पूरा मामला सोमवार मध्य रात्रि का है जहां मरवाही के लोहारी में रहने वाले राहुल केवट मोनू रजक और मुकेश रजक बिलासपुर से रात्रि अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान की खरीदी कर मोटरसाइकिल से पेंड्रा लौट रहे थे कि कारी आप घाट की चढ़ाई में एक फोर्ड फिगो कार जिसका नंबर सीजी cg10 एफ ए 3950 था कार सवार युवकों ने मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके रोक लिया जिसमें सवार चार युवकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था युवकों को कार में बैठाकर झापड़ से मारपीट करते हुए भय दिखाकर मोटरसाइकिल सवार युवकों से जेब में रखे नगदी रकम को लगभग 8000 था उसे लूट लिया और डरा धमका कर वहां से खुद भाग गए पीड़ित युवकों ने इसकी शिकायत देर रात ही गौरेला थाने में हो लिए सहित कार नंबर बताते हुए दर्ज कराई शांत इलाके में वर्दीधारी के घटना में शामिल होने से पुलिस भी सकते में आई और बताए गए गाड़ी नंबर और होलियो के अनुसार गौरेला थाना क्षेत्र निवासी सद्दाम हुसैन गणेश राजपूत की पहचान के साथ ही पुलिसकर्मी की शिनाख्त के लिए सिपाहियों की परेड की गई जिसमें पीड़ितों ने गौरेला थाने में पदस्थ जितेंद्र मनहर को पहचान लिया जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए बाद में बोलिए के आधार पर हुए फोटो दिखाने पर पुराने बदमाश लल्ला खान की भी शिनाख्त हो गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मी जितेंद्र मनहर सहित दो अन्य आरोपी गणेश राजपूत और सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य सरगना लल्ला खान फरार हो गया है गोरिल्ला पुलिस ने पूरे मामले में लूट की धाराएं आईपीसी की धारा 384 के साथ अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है


Conclusion:cg_bls_arrest_0907_CGC10013

बाइट मुकेश रजक पीड़ित

बाइट मोनू रजक पीड़ित

बाइट दिनेश कुर्रे टीआई गौरेला थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.