बिलासपुर: दिवंगत नेता अजीत जोगी के निधन के बाद से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) को कई बड़े झटके लग रहे हैं. सोमवार को कोटा विधायक रेणु जोगी के बेहद करीबी रहे तीन लोगों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश लिया है. बता दें, रविवार को रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ने भी कांग्रेस ज्वाइंन कर लिया था.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत के लिए पूरा दम लगा दिया है. लगातार जोगी कांग्रेस के कई बड़े नेता कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में जेसीसी(जे) के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो सकती है.
जेसीसी(जे) के कई नेता कांग्रेस में शामिल
रविवार को कोटा विधायक और अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश अग्रवाल बंका समेत 9 लोगों ने कोटमी के सेखवां गांव में जिले के प्रभारी मंत्री के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया. वहीं सोमवार को रेणु जोगी के बेहद करीबी अजय जायसवाल, मोहन साहू और जेसीसी(जे) की टिकट से नगर पंचायत गौरेला से पूर्व उपाध्यक्ष रहे नीलेश साहू ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया.
पढ़ें- 2 दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल
बता दें, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे. जहां सेखवा गांव आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. मरवाही में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस यहां अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. चाय चौपाल कार्यक्रम के दौरान कोटा विधायक रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश बंका समेत 9 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली. मंत्री लगातार आने वाले मरवाही उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. जोगी कांग्रेस के कई लोग कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं. वहीं आने वाले समय में मरवाही क्षेत्र के काफी लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.