बिलासपुर: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि "थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से चोरी की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए चोरों की तलाश की जा रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर मिनीमाता नगर तालापारा के रहने वाले संदेही आकाश डहरिया को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी से पता चला कि चोरी की घटना को इसी युवक ने ही अंजाम दिया है. जिसे दो लाख के समान सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन जगहों पर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम: बिलासपुर में राज किशोर नगर के रहने वाले सतीश नारायण मिश्रा ने 14 फरवरी को चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया. प्रियदर्शनी नगर में एक न्यूज चैनल के ऑफिस से 7 इनवर्टर बैटरी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था. वहीं दूसरा मामला चंदेला विहार प्रियदर्शनी नगर प्रभुलाल चुंगानी के घर हुई चोरी का है. 18 फरवरी को गुल्लक मे रखे करीब 5 हजार समेत राशन, कपड़ा और बिजली के समान चोरी हुए थे.
तीसरा मामला जरहाभाठा प्रिर्यदर्शनी नगर के रहने वाले उद्दयन मिश्रा के चंदेला विहार दुकान का है. जहां से हेयर डायर, आइनिंग मशीन, मेकअप का समान चोरी हुआ था. जिसकी कीमत करीबन 85 हजार थी. चौथा मामला चंदेला विहार एचआईजी 10 में रहने वाले आर के अंगुरिया के मकान का है. जहां से माइक्रोमेक्स कम्पनी का टीवी चोरी किया गया था. जिसकी कीमत 9000 रूपए थी. पांचवां मामला व्यापार विहार क्षेत्र के जितेन्द्र थवाईत के घर का है. जहां 8 फरवरी की रात इंडक्शन चूल्हा, सीलिंग फैन, इनवर्टर बैटरी चोरी कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें: bilaspur crime news: शासकीय राशि गबन मामले में 14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
2 लाख के समान सहित आरोपी गिरफ्तार: इस पूरे चोरी के मामले को पुलिस ने संज्ञान मे लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई थी. सोमवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को 2 लाख के समान सहित गिरफ्तार किया है.