बिलासपुर: सिविल लाइन थाना और सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है. सिक्योरिटी गार्ड और शिक्षिका के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने शिक्षिका के घर से बाथरूम में लगे समानो और सिक्योरिटी गार्ड के घर से सोना चांदी और 30 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया.
ड्यूटी पर गए थे दोनों पति-पत्नी
सिविल लाइन के कुम्हारपारा में रहने वाले सीमा चरण नाम की महिला एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है. उनके पति भी ऑटोमोबाइल्स शो रूम में गार्ड की नौकरी करते हैं. मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे सीमा ताला लगाकर ड्यूटी पर चली गई. जबकि पति की ड्यूटी रात पाली में होने कारण वो घर में नहीं था. जब पति ड्यूटी से वापस घर लौटे तो चोरी होने का पता चला. पति ने फोन कर पत्नी को चोरी के बारे में बताया. जिसके बाद सीमा ने पुलिस से शिकायत की.
पढ़ें: धमतरीः शराब दुकान से 5 लाख से ज्यादा की चोरी
सोने के लॉकेट ले उड़े चोर
सीमा ने पुलिस को बताया कि उनके पति करीब साढ़े 9 बजे घर लौटे तो चोरी हो चुकी थी. जबकि सीमा सुबह 8 बजे ही अपनी ड्यूटी पर निकल गई थी. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सोने के तीन लॉकेट, 5 हजार रुपये नगद और कुछ चिल्हार समेत करीब 30 हजार रुपये ले गए.
शिक्षिका के घर से नल की चोरी
दूसरी चोरी की घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई. यहां शिक्षिका प्रीती का शिवम विहार के पीछे एक मकान है. जो तकरीबन 1 साल से खाली पड़ा है. उसकी देखरेख प्रीति शर्मा के भाई संदीप करते हैं. प्रीति ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को उनका भाई किसी काम से बाहर गया था. 29 जनवरी की शाम वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला. चोर वहां से छत में लगी लोहे की ग्रिल बाथरूम से 4 नल. 2 शॉवर, किचन के दो नल लेकर फरार हो गया.