बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मुख्य चौक बन्नाक चौक के पास तीन बड़े शासकीय स्कूल स्थित है. उनमें से एक शासकीय प्राथमिक शाला हीरानगर संकुल केंद्र भी है. जहां अज्ञात चोरों ने सोमवार को कक्षा के पीछे से ऑफिस का ताला तोड़कर सामान पार कर दिया. क्षेत्र में सही गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं.
गश्त पर उठे सवाल
मुख्य चौक पर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो पुलिसिंग गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले भी वार्ड नं 12 में तीन अलग-अलग जगहों से निगम के मोटर पंप केबल को भी चोरों ने पार कर दिया था. जिसके बाद लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतें हुई थी. किसी तरह इसे फिर से दुरूस्त किया गया. इसी तरह बन्नाक चौक के पास पहले भी एक मंदिर समेत दो घरों में चोरी हुई थी.
जशपुर में 3 चोरी की बाइक के साथ नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
काम से स्कूल गए थे प्रधान पाठक
शासकीय प्राथमिक शाला हीरानगर संकुल केंद्र में चोरी की जानकारी प्रधान पाठक को तब हुई जब वे मंगलवार को किसी काम को लेकर वह शाला पहुंचे. पहुंचते ही उन्होंने देखा की क्लास और ऑफिस का ताला टूटा हुआ है. अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था.
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना तत्काल उन्होंने वार्ड नंबर 10 के पार्षद को दी. पार्षद और स्कूल के शिक्षक तत्काल थाना पहुंचे और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्कूल में चोरी हुए सामान में 3 सीलिंग पंखा, दो पानी टब, बर्तन, इंडक्शन चूल्हा, वेट मशीन, इलेक्ट्रॉनिक एजुकेशन किट, साइंस किट, मैथ्स किट, स्पोर्ट्स किट, चाबी का गुच्छा जिसमें एक आलमारी और लॉकर की चाबी थी.