बिलासपुर: कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेवा सहकारी समिति जाली और कर्रा मंडी गोदाम के निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को रतनपुर तहसीलदार, सेवा सहकारी समिति के सीईओ, आर आई और पटवारी पहुंचे थे. इस दौरान जाली सरपंच इतवारा बाई, पूर्व सरपंच विश्राम केवट, कर्रा के सरपंच पुष्पा रोहिदास के साथ मंडी अध्यक्ष बंटी कश्यप, सदस्य और प्रबंधक मौजूद थे. तहसीलदार ने दोनों गांव जाली और मंडी के ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों से बात की है. इस दौरान धान बेचने में होने समस्या दोनों गांव से सामने आई है.
पढ़ें: अवैध शराब परिवहन करने वाले 3 आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लाख का शराब जब्त
कर्रा और जाली के दोनों पक्षों से ली गई जानकारी
तहसीलदार ने पाया कि जाली में धान खरीदी मंडी गोदाम है. लेकिन कर्रा के ग्रामीणों ने धान खरीदी कर्रा गांव में किया जाने की बात कही है. उनका कहना है कि उन्हें जाली धान बेचने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें: कांकेर: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल
कर्रा और जाली दोनों गांवों की समस्या को सुनकर रतनपुर तहसीलदार ने खाका तैयार कर लिया है. रतनपुर तहसीलदार पेखन टोन्डरे ने बताया कि दोनों गांव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया गया. जिसके बाद वहां कि समस्या को लेकर एक खाका तैयार किया गया है. इसे जल्द ही बिलासपुर के कलेक्टर के पास भेजा जाएगा. कलेक्टर से मिलने वाले दिशा-निर्देशों के आधार पर ही धान की खरीदी की जाएगी. बता दें दिसंबर महीने में प्रदेश में धान की खरीदी शुरू होगी. जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है.