बिलासपुर: एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिलेभर में अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा और अवैध शराब की खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही थाना क्षेत्र में जितने भी गुंडे-बदमाश हैं, उन्हें थाना बुलाकर समझाइश देने को कहा है. इसी कड़ी में शनिवार को तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निगरानी गुंडे-बदमाशों को थाना बुलाकर उनकी क्लास ली है.
थाना प्रभारी पारस पटेल ने सभी निगरानीशुदा बदमाशों को कड़े शब्दों में आपराधिक घटनाओं से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं बदमाशों से नया फोटो, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता और वर्तमान में वे क्या कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी ली है. साथ ही सभी को चेतावनी दी गई है कि आने वाले हरेली त्यौहार में अगर उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आई तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन गुंडे-बदमाशों को दी गई समझाइश
गुंडे-बदमाशों में धरमलाल कौशिक (देवरीखुर्द), शिवप्रसाद सोनवानी (ढनढन), राकेश उर्फ राकू (तखतपुर), श्यामलाल गडरिया (तखतपुर), अशोक अनंत (ढनढन), संतोष अनंत (ढनढन), कैलाश बघेल (ढनढन), दुर्गेश रात्रे (ढनढन), विजय अनंत (ढनढन), राजेन्द्र अनंत (ढनढन),श्यामलाल सतनामी (समडील), नान्हे यादव (चुलघट रोड तखतपुर) को बुलाकर समझाइश दी गई है.
पढ़ें: बस्तर: हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाई लिस्ट
प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों से रेप के साथ ही हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. वहीं 10 जुलाई को जगदलपुर पुलिस ने 70 हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधियों के सूची जारी की है. इस सूची में लंबे समय से निष्क्रिय पड़े अपराधियों को माफी के श्रेणी में रखने के साथ ही पिछले कुछ सालों से शहर में दहशत फैला रहे आदतन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.