ETV Bharat / state

तखतपुर नगरपालिका में कांटे की टक्कर, देखें रिजल्ट - बिलासपुर

तखतपुर नगरपालिका में चुनाव का फाइनल रिजल्ट आ चुका है. 7 वार्ड पर  बीजेपी और 7 पर कांग्रेस और 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

Takhatpur Municipal Election Results
तखतपुर नगरपालिका फाइनल रिजल्ट
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 10:13 PM IST

बिलासपुर : तखतपुर नगरपालिका की मतगणना देरी से शुरू हुई. वहीं वार्ड-15 के बीजेपी प्रत्याशी ने गणना में गलती का आरोप लगाया जिसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग सलाहकार हर्षिता पाण्डेय समेत सैंकडों लोग पुनर्गणना के लिए धरने पर बैठ गए थे. अंत में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का समापन हुआ.

तखतपुर नगरपालिका में कांटे की टक्कर

तखतपुर नगरपालिका में 7 सीट बीजेपी, 7 सीट कांग्रेस और 1 सीट निर्दलीय को मिली है.

तखतपुर नगरपालिका चुनाव परिणाम-

  • वार्ड 1- बीजेपी, कोमल ठाकुर
  • वार्ड 2- निर्दलीय, वंदना बाला ठाकुर
  • वार्ड 3- बीजेपी, नैन लाल साहू
  • वार्ड 4- कांग्रेस, टेकचंद कारडा
  • वार्ड 5- बीजेपी, नरेन्द्र रात्रे
  • वार्ड 6- कांग्रेस, मुकिम अंसारी
  • वार्ड 7- बीजेपी, ईश्वर देवांगन
  • वार्ड 8- बीजेपी, कांशी देवांगन
  • वार्ड 9- कांग्रेस, लवली हूरा
  • वार्ड 10- कांग्रेस, कैलाश देवांगन
  • वार्ड 11- बीजेपी, शिव देवांगन
  • वार्ड 12- कांग्रेस, लक्ष्मी यादव
  • वार्ड 13- बीजेपी, संदीप साहू
  • वार्ड 14- कांग्रेस, सुनील आहुजा
  • वार्ड 15- कांग्रेस, पुष्पा श्रीवास विजयी हुईं

बिलासपुर : तखतपुर नगरपालिका की मतगणना देरी से शुरू हुई. वहीं वार्ड-15 के बीजेपी प्रत्याशी ने गणना में गलती का आरोप लगाया जिसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग सलाहकार हर्षिता पाण्डेय समेत सैंकडों लोग पुनर्गणना के लिए धरने पर बैठ गए थे. अंत में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का समापन हुआ.

तखतपुर नगरपालिका में कांटे की टक्कर

तखतपुर नगरपालिका में 7 सीट बीजेपी, 7 सीट कांग्रेस और 1 सीट निर्दलीय को मिली है.

तखतपुर नगरपालिका चुनाव परिणाम-

  • वार्ड 1- बीजेपी, कोमल ठाकुर
  • वार्ड 2- निर्दलीय, वंदना बाला ठाकुर
  • वार्ड 3- बीजेपी, नैन लाल साहू
  • वार्ड 4- कांग्रेस, टेकचंद कारडा
  • वार्ड 5- बीजेपी, नरेन्द्र रात्रे
  • वार्ड 6- कांग्रेस, मुकिम अंसारी
  • वार्ड 7- बीजेपी, ईश्वर देवांगन
  • वार्ड 8- बीजेपी, कांशी देवांगन
  • वार्ड 9- कांग्रेस, लवली हूरा
  • वार्ड 10- कांग्रेस, कैलाश देवांगन
  • वार्ड 11- बीजेपी, शिव देवांगन
  • वार्ड 12- कांग्रेस, लक्ष्मी यादव
  • वार्ड 13- बीजेपी, संदीप साहू
  • वार्ड 14- कांग्रेस, सुनील आहुजा
  • वार्ड 15- कांग्रेस, पुष्पा श्रीवास विजयी हुईं
Intro:तखतपुर विधान सभा के नगर पालिका परिषद की मतगणना काफी देरी से शुरू हुआ।
डाक मत पेटी खोलने तक किसी प्रकार का रूझान नहीं रहा, वहीं पहली बंडल की गणना के बाद नगर के बडे वार्डो के प्रत्याशियों के काटे के टकराव रहा। Body:तखतपुर नगर पालिका परिषद के मतगणना, 15 वार्ड चुनाव परिणाम एक नजर में-
वार्ड 1 बीजेपी कोमल ठाकुर, वार्ड 2 निर्दलीय तराजू वंदना बाला ठाकुर ,वार्ड 3 बीजेपी नैन लाल साहू, वार्ड 4 कांग्रेस टेकचंद कारडा ,वार्ड 5 बीजेपी नरेन्द्र रात्रे ,वार्ड 6 कांग्रेस मुकिम अंसारी,वार्ड 7 बीजेपी ईश्वर देवांगन ,वार्ड 8 बीजेपी कांशी देवांगन ,वार्ड9 कांग्रेस लवली हूरा , वार्ड10 कांग्रेस कैलाश देवांगन,
वार्ड 11बीजेपी शिव देवांगन, वार्ड 12 कांग्रेस लक्ष्मी यादव, वार्ड 13 बीजेपी संदीप साहु, वार्ड 14 कांग्रेस सुनील आहुजा, वार्ड 15 कांग्रेस पुष्पा श्रीवास विजयी हुए। Conclusion:तखतपुर नगर पालिका परिषद के मतगणना की रिजल्ट में 7 बीजेपी, 7 कांग्रेस वहीं 1निर्दलीय है।
15 वार्ड के भाजपा प्रत्याशी द्वारा गणना में गलती का आरोप लगा कर राष्ट्रीय महिला आयोग सलाहकार हर्षिता पाण्डेय समेत सैकडों लोगों द्वारा पुनर्गणना के लिए धरना-प्रदर्शन पर बैठे। वहीं शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ मतगणना।

रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर।
Last Updated : Dec 24, 2019, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.