ETV Bharat / state

NSUI के जिला अध्यक्ष की रंग लाई मेहनत, छात्रों को मिला उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय - NSUI District President Ranjit Singh latest news

बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 24 घंटे के अंदर जो रूप रेखा तय की थी, उससे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर NSUI कार्य जिला अध्यक्ष ने समाधान की मांग रखी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए विश्विद्यालय ने परीक्षा खत्म होने के 5 दिनों तक उत्तर पुस्तिका जमा करने का आदेश जारी किया है.

NSUI District President Ranjit Singh latest news
NSUI के जिला अध्यक्ष की रंग लाई मेहनत
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:51 PM IST

बिलासपुर : जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 24 घंटे के अंदर जो रूप रेखा तय की थी, उससे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर NSUI कार्य जिला अध्यक्ष ने समाधान की मांग रखी थी.

छात्रों ने NSUI के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिस पर रंजीत सिंह ने छात्रों की समस्याओं को लेकर अटल विश्वविद्यालय के रजिस्टार से मुलाकात की और छात्रों को हो रही समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी दी. साथ ही रजिस्टार से मांग की गई कि परीक्षा खत्म होने के 5 दिनों तक उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय दिया जाए, जिससे छात्रों को हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके. इस पर संज्ञान लेते हुए विश्विद्यालय ने परीक्षा खत्म होने के 5 दिनों तक उत्तर पुस्तिका जमा करने का आदेश जारी किया है. मांगें पूरी होने पर छात्रों ने खुशी जताते हुए NSUI के कार्य जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह , रंजेश सिंह और एजाज हैदर का धन्यवाद किया है.

NSUI District President Ranjit Singh latest news
अटल यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय

विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि का 11 सितंबर को किया था ऐलान

बता दें कि यूजीसी की गाइडलाइन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि का 11 सितंबर को ऐलान कर दिया था. जिसके मुताबिक नियमित, स्वाध्याय, भूतपूर्व और पूरक संकायों के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के सभी छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी. आदेश के मुताबिक परीक्षाएं 16 सितंबर से 30 सितंबर तक संचालित होंगी. वहीं समय सारणी में उल्लेखित विषयवार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

NSUI District President Ranjit Singh latest news
अटल यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय

पढ़ें: SPECIAL:परीक्षा का बदला पैटर्न, घर बैठे छात्र देंगे परीक्षा

विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यूनिवर्सिटी से संबंधित 190 कॉलेजों के रेगुलर और प्राइवेट मिलाकर करीब 72 हजार परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. विषयवार एग्जाम की तारीख के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी ले सकेंगे. प्रश्नपत्र छात्रों के व्हाट्सएप, ईमेल और यूजर आईडी पर भेजा जाएगा. गौरतलब है कि यूजीसी ने रेगुलर के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास करने का आदेश दिया था, लेकिन फाइनल ईयर का रिजल्ट परीक्षा के आधार पर होगा. इसी तरह सेमेस्टर एग्जाम में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यूनिवर्सिटी में जमा करनी होगी उत्तरपुस्तिका की हार्ड कॉपी

यूनिवर्सिटी में उत्तरपुस्तिका का हार्ड कॉपी जमा करना होगा. इसके अलावा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी लोड किया जाएगा. इसे स्टूडेंट्स को वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा. उसी में उत्तरपुस्तिका होगी. परीक्षा के बाद उसे स्कैन करके ऑनलाइन भेजने के साथ ही उसे विश्वविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने के आदेश दिए गए थे. जिसके लिए पहले 1 दिन का समय दिया गया था, जिसे बढ़कर अब 5 दिन कर दिया गया है. छात्रों को पांच दिनों के अंदर ही उत्तरपुस्तिका को विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. वहीं दूरस्थ इलाके के छात्रों को स्पीड पोस्ट के जरिए आंसर शीट विश्वविद्यालय को भेजने की सुविधा दी गई है. कुलपति ने बताया कि कोरोना संकटकाल को देखते हुए परीक्षार्थियों के हित में ये फैसला लिया गया है.

बिलासपुर : जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 24 घंटे के अंदर जो रूप रेखा तय की थी, उससे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर NSUI कार्य जिला अध्यक्ष ने समाधान की मांग रखी थी.

छात्रों ने NSUI के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिस पर रंजीत सिंह ने छात्रों की समस्याओं को लेकर अटल विश्वविद्यालय के रजिस्टार से मुलाकात की और छात्रों को हो रही समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी दी. साथ ही रजिस्टार से मांग की गई कि परीक्षा खत्म होने के 5 दिनों तक उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय दिया जाए, जिससे छात्रों को हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके. इस पर संज्ञान लेते हुए विश्विद्यालय ने परीक्षा खत्म होने के 5 दिनों तक उत्तर पुस्तिका जमा करने का आदेश जारी किया है. मांगें पूरी होने पर छात्रों ने खुशी जताते हुए NSUI के कार्य जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह , रंजेश सिंह और एजाज हैदर का धन्यवाद किया है.

NSUI District President Ranjit Singh latest news
अटल यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय

विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि का 11 सितंबर को किया था ऐलान

बता दें कि यूजीसी की गाइडलाइन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि का 11 सितंबर को ऐलान कर दिया था. जिसके मुताबिक नियमित, स्वाध्याय, भूतपूर्व और पूरक संकायों के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के सभी छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी. आदेश के मुताबिक परीक्षाएं 16 सितंबर से 30 सितंबर तक संचालित होंगी. वहीं समय सारणी में उल्लेखित विषयवार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

NSUI District President Ranjit Singh latest news
अटल यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिला उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय

पढ़ें: SPECIAL:परीक्षा का बदला पैटर्न, घर बैठे छात्र देंगे परीक्षा

विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यूनिवर्सिटी से संबंधित 190 कॉलेजों के रेगुलर और प्राइवेट मिलाकर करीब 72 हजार परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. विषयवार एग्जाम की तारीख के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी ले सकेंगे. प्रश्नपत्र छात्रों के व्हाट्सएप, ईमेल और यूजर आईडी पर भेजा जाएगा. गौरतलब है कि यूजीसी ने रेगुलर के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास करने का आदेश दिया था, लेकिन फाइनल ईयर का रिजल्ट परीक्षा के आधार पर होगा. इसी तरह सेमेस्टर एग्जाम में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यूनिवर्सिटी में जमा करनी होगी उत्तरपुस्तिका की हार्ड कॉपी

यूनिवर्सिटी में उत्तरपुस्तिका का हार्ड कॉपी जमा करना होगा. इसके अलावा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी लोड किया जाएगा. इसे स्टूडेंट्स को वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा. उसी में उत्तरपुस्तिका होगी. परीक्षा के बाद उसे स्कैन करके ऑनलाइन भेजने के साथ ही उसे विश्वविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने के आदेश दिए गए थे. जिसके लिए पहले 1 दिन का समय दिया गया था, जिसे बढ़कर अब 5 दिन कर दिया गया है. छात्रों को पांच दिनों के अंदर ही उत्तरपुस्तिका को विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. वहीं दूरस्थ इलाके के छात्रों को स्पीड पोस्ट के जरिए आंसर शीट विश्वविद्यालय को भेजने की सुविधा दी गई है. कुलपति ने बताया कि कोरोना संकटकाल को देखते हुए परीक्षार्थियों के हित में ये फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.