बिलासपुर: रेलवे प्रशासन ने मध्यप्रदेश में नीट की परीक्षा में शामिल होने, जबलपुर और भोपाल जाने वाले शहर के छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. छात्र-छात्राओं की विशेष सुविधा के लिए अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
अनूपपुर-भोपाल स्पेशल ट्रेन अनूपपुर से शाम साढ़े 7 बजे रवाना हुई. इस गाड़ी में अनूपपुर से 100, शहडोल से 266 और उमरिया से 7 सहित मंडल के तीनों स्टेशनों से कुल 373 यात्री सवार हुए. स्टेशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी व्यवस्था रेलवे प्रशासन ने की थी. सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ टिकट चेकिंग और सभी का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्टेशन में प्रवेश दिया गया. सभी ने रेलवे प्रशासन की ओर से की गई इस व्यवस्था की तारीफ की. इस दौरान छात्रों की मदद के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी.
केशकाल: NEET परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर्स के लिए किया गया रवाना
उपलब्द कराया BPT
आरक्षण नहीं करा पाए छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, उनकी मदद करते हुए रेलवे ने नियमानुसार उनको BPT (ब्लैंक पेपर टिकट) उपलब्ध कराई. जिससे वे अपने परीक्षा में शामिल होने से वंचित न हो. इसके लिए छात्रों और उनके अभिभावकों ने रेल प्रबंधन का आभार जताया.
एनटीए करा रहा परीक्षा का आयोजन
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रविवार 13 सितंबर को देशभर में नीट की परीक्षाएं (NEET Exam) आयोजित करा रही है. कोरोना वायरस के चलते नीट परीक्षा 2020 को आयोजित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा केंद्र भी बढ़ा दिए हैं. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके.