बिलासपुर: कोरोना वायरस से मरीजों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. इस बीच कई लोग दूसरे-दूसरे राज्यों में फंसे हैं, जिन्हें लाने की कवायद जारी है. इस बीच राजस्थान कोटा से छत्तीसगढ़ वापस आए बच्चों की घर वापसी शुरू हो गयी है. क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद बच्चों को उनके घर वापस भेजा जा रहा है.
पढ़ें:कोरोना महामारी के बीच टीबी की अनदेखी ले सकती है हजारों लोगों की जान
सरगुजा संभाग के 250 बच्चे दुर्ग से अलग-अलग बसों में बिलासपुर होकर सरगुजा के लिए रवाना हुए. बिलासपुर में लंच के लिए बसों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया था. बच्चों के साथ 25 टीचर्स की टीम भी है, जिनकी देखरेख में बच्चों को वापस भेजा जा रहा है. संभाग के कोरिया, सरगुजा, जशपुर के बच्चे इसमें शामिल हैं.
गौरतलब है कि कोटा से वापसी के बाद बच्चों को अलग-अलग जिलों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया था, जिसमें सरगुजा संभाग के बच्चे दुर्ग में क्वॉरेंटाइन थे, सप्ताह भर बाद अब बच्चों को उनके घर रवाना किया जा रहा है.