बिलासपुर: शहर में आए दिन हुक्काबार संचालकों पर कार्रवाई होती रहती है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है इस मामले में उनके हाथ बंधे हैं, जिसके कारण वे इसमें कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं.
बिलासपुर एसपी ने कहा कि 'ऐसे हुक्काबार संचालकों और इसमें लिप्त लोगों पर हम कार्रवाई करते रहते हैं, लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का कारण कोई विशेष कानून नहीं है.'
पढ़ें :बिलासपुर : हिरी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर्स से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
इन मामलों में पुलिस कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करती है. हालांकि इसमें कड़ी सजा का प्रावधान न होने के कारण अवैध बार संचालक इससे नहीं डरते हैं.
नहीं बनी कोई रणनीति
मामले में बिलासपुर विधायक ने भी बीते दिनों विधानसभा में मुद्दा उठाया था, लेकिन अब तक हुक्का बार संचालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई को लेकर प्रदेश स्तर पर कोई रणनीति नहीं बनाई गई है.