बिलासपुर: अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर कई साल से इंतजार होता आ रहा है. 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है. वो दिन आ ही गया जब बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर उनके ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ के लोगों में भी अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है.
इधर, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि कण-कण में राम समाए हुए हैं और हर जीवन में राम हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस घड़ी का सबको बेसब्री से इंतजार था और इस क्षण के लिए हमलोग संघर्षरत भी थे. उन्होंने आगे कहा कि वह क्षण बेहद खास होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से मंदिर का भूमिपूजन किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान लोग अपने इच्छानुसार भगवान राम की आराधना कर सकते हैं और लोग चाहें तो घर पर दीये जलाएं और मंगल आरती करें.
पढ़ें-राम मंदिर भूमिपूजन : विश्व हिन्दू परिषद ने घर-घर में दीप जलाने का किया आव्हान
लाइव कवरेज के व्यापक इंतजाम
उन्होंने कहा कि यह पल हम सबके लिए बेहद खास है और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इस का क्षण का हम सबको साक्षी बनने का मौका मिल रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 3 घंटे अयोध्या में रुकेंगे. दोपहर 12:30 बजे भूमिपूजन शुरू होगा. भूमिपूजन के बाद पीएम अलग-अलग आयोजनों में शिरकत करेंगे. इस दौरान पूरे देश में लाइव कवरेज के लिए व्यापक इंतेजाम किए गए हैं.