बिलासपुर: कंवरराम मार्केट में पार्किंग को लेकर सरकंडा थाना प्रभारी और एक दुकानदार में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां किसी काम से थाना प्रभारी जयप्रकाश कंवरराम मार्केट गए हुए थे. इसी दौरान दवाई दुकान के सामने अपनी कार पार्क की थी. जहां से विवाद शुरू हुआ. घटना के वक्त थाना प्रभारी वर्दी में थे.
कार पार्क कर थानेदार के निकलते ही सामने स्थित एक दवाई दुकान से श्रेयस गुप्ता ने पार्किंग को लेकर थानेदार और आरक्षक से वाद-विवाद करने लगा. थोड़ी देर बाद अचानक आरोपी ने थाना प्रभारी से हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक श्रेयश गुप्ता खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.