ETV Bharat / state

बिलासपुर में 14 यातायात बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश - पेट्रोलिंग पार्टी की गठन

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 14 यातायात मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है. यातायात के पांचों थानों में बीट प्रणाली लागू किया गया है. थाना यातायात लिंक रोड में 3, थाना यातायात कोतवाली में 4, यातायात सरकंडा में 2, यातायात मंगला में 3, यातायात तिफरा में 2 समेत कुल 14 बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है.

sp-prashant-aggarwal-constitutes-14-traffic-bike-patrolling-teams-in-bilaspur
बिलासपुर में 14 यातायात बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 2:47 AM IST

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने यातायात मुख्यालय लिंक रोड में पांचों यातायात थाना क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बीट का विभाजन किया है. साथ ही 14 बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग टीम के उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक और आरक्षकों से सीधे बात किया. उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी की गठन पर कहा कि आप अपने बीट में लगातार पेट्रोलिंग करें. साथ ही दुकानदारों को रास्ते पर सामान फैलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की समझाइश दें. रास्ते पर लगने वाले ठेले, रिक्शा और ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए. साथ ही नो पार्किंग में रॉन्ग पार्किंग पर नोटिस चस्पा करने की हिदायत. वीकल्स लॉक जैसी प्रभावी कार्रवाई करें.

SP Prashant Aggarwal constitutes 14 traffic bike patrolling teams in Bilaspur
बिलासपुर में 14 यातायात बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन

साथ ही भीड़ वाले चौक-चौराहों और मार्गों पर पीक अवर में लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. साथ ही समय-समय पर यातायात के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से पेट्रोलिंग ड्यूटी के संबंध में जानकारी दिए जाएं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल ने बताया कि शहर में यातायात प्रबंध व्यवस्था में सुधार लाए. इसके लिए यातायात के पांचों थानों में बीट प्रणाली लागू किया गया है. थाना यातायात लिंक रोड में 3, थाना यातायात कोतवाली में 4, यातायात सरकंडा में 2, यातायात मंगला में 3, यातायात तिफरा में 2 समेत कुल 14 बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कई ड्यूटी संबंधी दायित्व सौंपी गई है.


कार्य क्षेत्र

  • यातायात लिंक रोड
  • यातायात कोतवाली
  • यातायात सरकंडा
  • यातायात मंगला
  • यातायात तिफरा

बिलासपुर शहर की सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए यातायात बाइक पेट्रोलिंग टीम की गठन की गई है. इससे शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगी. समय-समय पर पेट्रोलिंग टीम के कार्य और क्षेत्रों का पर्यवेक्षण किया जाएगा. यातायात नियंत्रण प्रभारी और अधिकारियों पेट्रोलिंग पार्टी के कार्यों में आवश्यकतानुसार सुधार करेंगे.

  • मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर उपलब्ध अधिकारी एवं जवान अपनी नियत पेट्रोलिंग बीट की संपूर्ण जानकारी रखेंगे.
  • क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात मुख्यालय और पुलिस नियंत्रण कक्ष को अपने लोकेशन नोट कराएंगे.
  • संचार व्यवस्था के माध्यम से सतत संपर्क में रहेंगे.
  • आम रास्तों में नो पार्किंग जोन और रॉन्ग पार्किंग में खड़ी वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई.
  • यातायात मुख्यालय और पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिलने वाले दिशा निर्देशों का तुरंत पालन करें.
  • साथ ही आवश्यकतानुसार नो पार्किंग और आम रास्तों पर से क्रेन की सहायता से व्हीकल लिफ्टिंग की कार्रवाई भी की जाए.
  • बीट पेट्रोलिंग ड्यूटी दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बाधित ना हो यह सुनिश्चित की जाएगी
  • किसी भी स्थिति में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित ना हो.
  • बीट क्षेत्र में लगने वाले पसरा दुकान, फल, सब्जी ठेला और ऑटो रिक्शा नहीं लगने देंगे.
  • क्षेत्र के वेंडिंग जोन/ नॉन वेंडिंग जोन की पूरी जानकारी रखेंगे.
  • इसी प्रकार वो अपने बीट के क्षेत्र की पार्किंग स्थल, नो पार्किंग जोन की पूरी जानकारी रखेंगे.
  • उसका अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे.

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने यातायात मुख्यालय लिंक रोड में पांचों यातायात थाना क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बीट का विभाजन किया है. साथ ही 14 बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग टीम के उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक और आरक्षकों से सीधे बात किया. उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी की गठन पर कहा कि आप अपने बीट में लगातार पेट्रोलिंग करें. साथ ही दुकानदारों को रास्ते पर सामान फैलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की समझाइश दें. रास्ते पर लगने वाले ठेले, रिक्शा और ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए. साथ ही नो पार्किंग में रॉन्ग पार्किंग पर नोटिस चस्पा करने की हिदायत. वीकल्स लॉक जैसी प्रभावी कार्रवाई करें.

SP Prashant Aggarwal constitutes 14 traffic bike patrolling teams in Bilaspur
बिलासपुर में 14 यातायात बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन

साथ ही भीड़ वाले चौक-चौराहों और मार्गों पर पीक अवर में लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. साथ ही समय-समय पर यातायात के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से पेट्रोलिंग ड्यूटी के संबंध में जानकारी दिए जाएं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल ने बताया कि शहर में यातायात प्रबंध व्यवस्था में सुधार लाए. इसके लिए यातायात के पांचों थानों में बीट प्रणाली लागू किया गया है. थाना यातायात लिंक रोड में 3, थाना यातायात कोतवाली में 4, यातायात सरकंडा में 2, यातायात मंगला में 3, यातायात तिफरा में 2 समेत कुल 14 बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कई ड्यूटी संबंधी दायित्व सौंपी गई है.


कार्य क्षेत्र

  • यातायात लिंक रोड
  • यातायात कोतवाली
  • यातायात सरकंडा
  • यातायात मंगला
  • यातायात तिफरा

बिलासपुर शहर की सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए यातायात बाइक पेट्रोलिंग टीम की गठन की गई है. इससे शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगी. समय-समय पर पेट्रोलिंग टीम के कार्य और क्षेत्रों का पर्यवेक्षण किया जाएगा. यातायात नियंत्रण प्रभारी और अधिकारियों पेट्रोलिंग पार्टी के कार्यों में आवश्यकतानुसार सुधार करेंगे.

  • मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर उपलब्ध अधिकारी एवं जवान अपनी नियत पेट्रोलिंग बीट की संपूर्ण जानकारी रखेंगे.
  • क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर यातायात मुख्यालय और पुलिस नियंत्रण कक्ष को अपने लोकेशन नोट कराएंगे.
  • संचार व्यवस्था के माध्यम से सतत संपर्क में रहेंगे.
  • आम रास्तों में नो पार्किंग जोन और रॉन्ग पार्किंग में खड़ी वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई.
  • यातायात मुख्यालय और पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिलने वाले दिशा निर्देशों का तुरंत पालन करें.
  • साथ ही आवश्यकतानुसार नो पार्किंग और आम रास्तों पर से क्रेन की सहायता से व्हीकल लिफ्टिंग की कार्रवाई भी की जाए.
  • बीट पेट्रोलिंग ड्यूटी दौरान क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बाधित ना हो यह सुनिश्चित की जाएगी
  • किसी भी स्थिति में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति निर्मित ना हो.
  • बीट क्षेत्र में लगने वाले पसरा दुकान, फल, सब्जी ठेला और ऑटो रिक्शा नहीं लगने देंगे.
  • क्षेत्र के वेंडिंग जोन/ नॉन वेंडिंग जोन की पूरी जानकारी रखेंगे.
  • इसी प्रकार वो अपने बीट के क्षेत्र की पार्किंग स्थल, नो पार्किंग जोन की पूरी जानकारी रखेंगे.
  • उसका अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.