बिलासपुर : बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही प्रीपेड टैक्सी बूथ की शुरुआत होगी. इसके साथ ही सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि 'सुरक्षा के मद्देनजर और भी दूसरी व्यवस्था को भी दुरुस्त कर लिया जाएगा'.
एसपी ने रेलवे स्टेशन और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था और दूसरे तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रेलवे पुलिस के साथ बैठक कर चर्चा की. इसके बाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाने की योजना बनाई है. वहीं रेलवे ने भी अपनी ओर से कार्ययोजना पहले ही तैयार कर ली है. बता दें कि बिलासपुर रेलवे जोन सबसे ज्यादा कमाई करने वाला जोन है, इसके बावजूद यहां फैली अव्यवस्था और गड़बड़ियों की खबरें आए दिन आती रहती हैं.
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
- बिलासपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
- सुरक्षा गार्ड,सीसीटीवी और पार्किंग की व्यवस्था सुधारी जाएगी.
- रेलवे पुलिस और जिला पुलिस रेलवे स्टेशन में सुरक्षा को संयुक्त अभियान चलाएगा.
- प्रीपेड टैक्सी बुथ की शुरुआत होगी.