बिलासपुर: पुलिसवालों की समस्याओं के निपटारे की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना में बैठे पूर्व आरक्षक रोहिणी लोनिया अन्न त्याग कर सिम्स अस्पताल में भर्ती थे. जहां पर पुलिस समस्याओं की मांग पूरी न होने पर लोनिया ने अपना उपचार कराने की सहमति भी डॉक्टर को नहीं दी थी. लोनिया पुलिस की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे, जिनका शनिवार को बिलासपुर एसपी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे लोनिया पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सतत निगाह रखी हुई थी. उन्होंने समय-समय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक निमेंश बरैया, थाना प्रभारी कलीम खान को भेजकर उक्त पुलिस परिवार की पूर्व सदस्य की स्वास्थ्य की जानकारी लगातार ली जा रही थी.
पुलिस अधिकारियों ने रोहणी लोनिया को समझाइश भी दिया गया, लेकिन सकारात्मक जवाब के इंतजार में लोनिया ने अनशन जारी रखा था. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने लोनिया की ओर से रखी गई मांगों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. जिसके बाद उनकी ओर से मिले दिशा निर्देशों से स्वयं और पुलिस के अधिकारियों के साथ सिम्स अस्पताल जाकर सकारात्मक समझाइश दी. साथ ही उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उसके ओर से रखी गई मांगों के संबंध में संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया.
जूस पिलाकर समाप्त कराया अनशन
बिलासपुर एसपी से मिली सकारात्मक समझाइश पर रोहिणी कुमार लोनिया अपने अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त करने पर तैयार हो गए. उनकी ओर से तत्काल उनके आवश्यक उपचार हेतु संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही उनके द्वारा जूस पिलाकर अनशन को समाप्त किया गया.