कोरिया: कोरिया के चरचा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 60 साल की महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा ही है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का मामला सुलझाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की कड़ाई से सामने आई सच्चाई: महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मृत महिला के परिवार के कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस को पूछताछ में लगा कि आरोपी का बेटा बातों को घुमा रहा है. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी ने बताया कि उसकी मां का व्यवहार उससे ठीक नहीं था. इसलिए उसने अपनी मां की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Bilaspur: चकरभाटा में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने ऐसे किया हत्या का खुलासा: पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के सिर में गहरी चोट लगी थी. पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत घटना के बारे में पता चलने के 36 घंटे पहले होना बताया गया. इसी आधार पर जांच शुरू की गई. कई पहलुओं की जांच की गई. मौके पर फॉरेंसिक की टीम अंबिकापुर से बुलाई गई. डॉग स्क्वाड की भी जांच में मदद ली गई. परिवार और खासकर बेटे से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.