ETV Bharat / state

भगवान राम के ननिहाल की मिट्टी से रखी जाएगी मंदिर की नींव

रायपुर से अयोध्या के लिए निकले मोहम्मद फैज खान रविवार को धर्मनगरी रतनपुर पहुंचे. जहां से उन्होंने रतनपुर की पवित्र मिट्टी इकट्ठा लेकर आगे के लिए यात्रा पर निकल गए. मोहम्मद फैज अयोध्या में बन रहे भगवान राम की मंदिर के लिए उनके ननिहाल से पवित्र मिट्टी लेकर जा रहे हैं, जिससे मंदिर निर्माण से पहले नींव रखा जाएगी. मोहम्मद फैज अपने साथ रतनपुर के अलावा चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के प्रांगण की मिट्टी भी अपने साथ लेकर जा रहे हैं.

Soil for ram mandir bhoomipujan
रतनपुर पहुंचे मोहम्मद फैज
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:56 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के प्रांगण की पवित्र मिट्टी लेकर बीते गुरुवार को गौ सेवक मोहम्मद फैज खान पदयात्रा करते हुए अयोध्या के लिए निकले हैं. मोहम्मद फैज 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन में उनके ननिहाल की मिट्टी अर्पित करेंगे.

रतनपुर पहुंचे मोहम्मद फैज

मोहम्मद फैज ने रायपुर के जयस्तंभ चौक से पदयात्रा शुरू की है. करीब 796 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले फैज रविवार को रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां महामाया का दर्शन कर यहां की पवित्र मिट्टी भी संकलित की है. मंदिर के पुजारी ने उन्हें यह मिट्टी दी है. मोहम्मद फैज का कहना है की वनवास के दौरान भगवान श्रीराम पदयात्रा करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति तक भी पहुंचे थे. उन्हीं से प्रेरित होकर मोहम्मद फैज ने यह पदयात्रा आरंभ की है.

Soil for ram mandir bhoomipujan
मां महामाया के दर्शन

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदखुरी की मिट्टी लेकर मोहम्मद फैज खान ने शुरू की अयोध्या के लिए पदयात्रा

पहले भी कर चुके हैं पदयात्रा

मोहम्मद फैज ने बताया कि इससे पहले भी वे गौ सेवा सद्भावना यात्रा के रूप में देशभर में 15 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं. मुस्लिम होने के बाद भी शुरू से ही गौ भक्त और हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले मोहम्मद फैज खान की छवि देश के उन चंद लोगों में है, जो सचमुच हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक है. मुस्लिम होने के बाद भी भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर उनका उत्साह वाकई अद्भुत है. यहीं कारण है कि रास्ते भर उन्हें सबका स्नेह और सम्मान मिल रहा है.

Soil for ram mandir bhoomipujan
रतनपुर की पवित्र मिट्टी

हर दिन करेंगे 60 किलोमीटर

रतनपुर पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत सत्कार किया. यहां से मां महामाया के दर्शन और यहां की पवित्र मिट्टी लेने के बाद वे आगे की यात्रा पर निकल पड़े हैं. मोहम्मद फैज अयोध्या पहुंचने के लिए हर दिन करीब 60 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. श्री राम मंदिर के इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद फैज भी कौशल्या मंदिर और महामाया मंदिर से अर्जित मिट्टी को मंत्रोच्चार के बीच अर्पित करेंगे. उन्होंने इस पवित्र मिट्टी को चांदी की डिब्बी में रखा है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के प्रांगण की पवित्र मिट्टी लेकर बीते गुरुवार को गौ सेवक मोहम्मद फैज खान पदयात्रा करते हुए अयोध्या के लिए निकले हैं. मोहम्मद फैज 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन में उनके ननिहाल की मिट्टी अर्पित करेंगे.

रतनपुर पहुंचे मोहम्मद फैज

मोहम्मद फैज ने रायपुर के जयस्तंभ चौक से पदयात्रा शुरू की है. करीब 796 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले फैज रविवार को रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां महामाया का दर्शन कर यहां की पवित्र मिट्टी भी संकलित की है. मंदिर के पुजारी ने उन्हें यह मिट्टी दी है. मोहम्मद फैज का कहना है की वनवास के दौरान भगवान श्रीराम पदयात्रा करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति तक भी पहुंचे थे. उन्हीं से प्रेरित होकर मोहम्मद फैज ने यह पदयात्रा आरंभ की है.

Soil for ram mandir bhoomipujan
मां महामाया के दर्शन

राम मंदिर निर्माण के लिए चंदखुरी की मिट्टी लेकर मोहम्मद फैज खान ने शुरू की अयोध्या के लिए पदयात्रा

पहले भी कर चुके हैं पदयात्रा

मोहम्मद फैज ने बताया कि इससे पहले भी वे गौ सेवा सद्भावना यात्रा के रूप में देशभर में 15 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं. मुस्लिम होने के बाद भी शुरू से ही गौ भक्त और हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले मोहम्मद फैज खान की छवि देश के उन चंद लोगों में है, जो सचमुच हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक है. मुस्लिम होने के बाद भी भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर उनका उत्साह वाकई अद्भुत है. यहीं कारण है कि रास्ते भर उन्हें सबका स्नेह और सम्मान मिल रहा है.

Soil for ram mandir bhoomipujan
रतनपुर की पवित्र मिट्टी

हर दिन करेंगे 60 किलोमीटर

रतनपुर पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत सत्कार किया. यहां से मां महामाया के दर्शन और यहां की पवित्र मिट्टी लेने के बाद वे आगे की यात्रा पर निकल पड़े हैं. मोहम्मद फैज अयोध्या पहुंचने के लिए हर दिन करीब 60 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. श्री राम मंदिर के इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद फैज भी कौशल्या मंदिर और महामाया मंदिर से अर्जित मिट्टी को मंत्रोच्चार के बीच अर्पित करेंगे. उन्होंने इस पवित्र मिट्टी को चांदी की डिब्बी में रखा है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.