बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की एक गैस एजेंसी में सुबह 4 बजे से गैस कार्डों की कतार लगनी शुरू हो जाती है. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
दरअसल छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के नगरपालिका स्थित एक गैस एजेंसी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. गैस लेने के चक्कर में लोग एक-दूसरे से सट के खड़े हो जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी बढ़ जाता है.
गैस एजेंसी की लापरवाही
बता दें कि देश में लॉकडाउन अभी भी जारी है. वहीं विषय-वस्तु की पर्याप्त जानकारी नहीं होने, लोगों तक शासन-प्रशासन की पहुंच नहीं होने जैसे तमाम छोटी-बडेी कमियों से नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. वहीं गैस एजेंसी में हो रही लापरवाही की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से मिली जिसके बाद कर्मचारियों को भेजा गया, लेकिन प्रशासनिक कर्मचारियों के पहुंचने तक अलग-अलग स्थानों से आए लोगों के लगभग 65 टोकन कट चुके थे. अब सवाल यह उठता है कि नियमों को ताक पर रख कर मनमानी करना क्या सही है.