ETV Bharat / state

बिलासपुर में वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी, लोग नहीं लगवा रहे टीका

बिलासपुर में वैक्सीनेशन (Vaccination in Bilaspur) की प्रक्रिया धीमी हो गई है.जिले में टीकाकरण सेंटर बढ़ाने के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं.

vaccination slowed down
वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:05 PM IST

बिलासपुरः व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद भी बिलासपुर जिले में टीकाकरण की रफ्तार धीमी (slow vaccination) है. टारगेट के मामले में जिला काफी पीछे चल रहा है. अब तक मात्र 25 प्रतिशत को पहला और करीब 5 प्रतिशत को वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है.सेंटर बढ़ाने और टीके की उपलब्धता के बावजूद लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में स्थिति एक जैसी है.

वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी

करीब 170 दिन पहले जिले में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. जनसंख्या के लिहाज से जिले में 16 लाख 25 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन वैक्सीनेशन की जो रफ्तार है वह इस लिहाज से काफी धीमी है. जिले में अब तक केवल 4 लाख 60 हजार के करीब मतलब 25 प्रतिशत लोगों को पहले डोज का टीका लगाया गया है.

क्या है वैक्सीनेशन की रफ्तार?

बिलासपुर में करीब 5 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन का दूसरा डोज लग सका है, यानी 78 हजार 590 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. जिले में वर्तमान में लगभग 80 हजार वैक्सीन की उपलब्धता है. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाए इसके लिए 254 सेंटर्स बनाए गए हैं. बावजूद इसके लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. रोजाना के करीब 25 हजार के लक्ष्य में महज 7 से 8 हजार लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं. ऐसे में जिले की 100 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में लंबा वक्त लग सकता है.हालांकि स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने की संभावना जता रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संभावित तीसरे लहर से बचने के लिए भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से अपील की है.

वैक्सीनेशन नहीं तो राशन नहीं वाले बयान का महापौर एजाज ढेबर ने किया खंडन

कितना हुआ टीकाकरण

बिलासपुर में अब तक कुल 4 लाख 89 हजार 673 लोगों को टीका लग चुका है. ओवरऑल 4 लाख 11 हजार 43 लोगों को पहला डोज और 78 हजार 590 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.

बिलासपुरः व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद भी बिलासपुर जिले में टीकाकरण की रफ्तार धीमी (slow vaccination) है. टारगेट के मामले में जिला काफी पीछे चल रहा है. अब तक मात्र 25 प्रतिशत को पहला और करीब 5 प्रतिशत को वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है.सेंटर बढ़ाने और टीके की उपलब्धता के बावजूद लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में स्थिति एक जैसी है.

वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई धीमी

करीब 170 दिन पहले जिले में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. जनसंख्या के लिहाज से जिले में 16 लाख 25 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन वैक्सीनेशन की जो रफ्तार है वह इस लिहाज से काफी धीमी है. जिले में अब तक केवल 4 लाख 60 हजार के करीब मतलब 25 प्रतिशत लोगों को पहले डोज का टीका लगाया गया है.

क्या है वैक्सीनेशन की रफ्तार?

बिलासपुर में करीब 5 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन का दूसरा डोज लग सका है, यानी 78 हजार 590 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. जिले में वर्तमान में लगभग 80 हजार वैक्सीन की उपलब्धता है. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाए इसके लिए 254 सेंटर्स बनाए गए हैं. बावजूद इसके लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. रोजाना के करीब 25 हजार के लक्ष्य में महज 7 से 8 हजार लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं. ऐसे में जिले की 100 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में लंबा वक्त लग सकता है.हालांकि स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने की संभावना जता रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संभावित तीसरे लहर से बचने के लिए भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से अपील की है.

वैक्सीनेशन नहीं तो राशन नहीं वाले बयान का महापौर एजाज ढेबर ने किया खंडन

कितना हुआ टीकाकरण

बिलासपुर में अब तक कुल 4 लाख 89 हजार 673 लोगों को टीका लग चुका है. ओवरऑल 4 लाख 11 हजार 43 लोगों को पहला डोज और 78 हजार 590 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.