बिलासपुर : सिम्स मेडिकल कॉलेज के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन अरपा नदी में जल सत्याग्रह किया. जल सत्याग्रह के दौरान महिलाओं सहित सभी हड़ताली नदी के पानी में दो घंटे तक रहे.
6 साल से अटकी है वेतन वृद्धि
गौरतलब है कि पिछले 6 सालों से अटकी वेतन वृद्धि को लेकर बीते तीन दिनों से सिम्स मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वेतन वृद्धि को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि सिम्स प्रबंधन ने जान-बूझकर उनकी वेतन वृद्धि रोकी है. जबकि इस मामले में वे कई बार प्रबंधन से बात भी कर चुके हैं. लेकिन प्रबंधन उन्हें चह कहते हुए बार-बार टाल रहा है कि जांच चल रही है. जबकि जांच के नाम पर प्रबंधन केवल वेतन वृद्धि रोकने का बहाना बना रहा है.
316 कर्मचारियों की भर्ती मामले में चल रही है जांच
दरअसल सिम्स मेडिकल कॉलेज में 316 कर्मचारियों की भर्ती का मामला जांच में फंसा है. ऐसी संभावना है कि जब तक मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रुकी रहेगी. इस भर्ती में घोटाला किये जाने की बात सामने आई है. यही कारण है कि कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी गई है.