ETV Bharat / state

वेतन वृद्धि मामला : सिम्स कर्मचारियों ने किया जल सत्याग्रह, अरपा नदी में भजन-कीर्तन

पिछले छह साल से वेतन वृद्धि रोके जाने के विरोध में सिम्स कर्मचारी बीते तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. तीसरे दिन सिम्स कर्मियों ने अरपा नदी में जल सत्याग्रह किया और भजन-कीर्तन गाये.

Sims employees did water satyagraha
सिम्स कर्मचारियों ने किया जल सत्याग्रह
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 4:06 PM IST

बिलासपुर : सिम्स मेडिकल कॉलेज के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन अरपा नदी में जल सत्याग्रह किया. जल सत्याग्रह के दौरान महिलाओं सहित सभी हड़ताली नदी के पानी में दो घंटे तक रहे.

सिम्स कर्मचारियों ने किया जल सत्याग्रह

6 साल से अटकी है वेतन वृद्धि

गौरतलब है कि पिछले 6 सालों से अटकी वेतन वृद्धि को लेकर बीते तीन दिनों से सिम्स मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वेतन वृद्धि को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि सिम्स प्रबंधन ने जान-बूझकर उनकी वेतन वृद्धि रोकी है. जबकि इस मामले में वे कई बार प्रबंधन से बात भी कर चुके हैं. लेकिन प्रबंधन उन्हें चह कहते हुए बार-बार टाल रहा है कि जांच चल रही है. जबकि जांच के नाम पर प्रबंधन केवल वेतन वृद्धि रोकने का बहाना बना रहा है.

316 कर्मचारियों की भर्ती मामले में चल रही है जांच

दरअसल सिम्स मेडिकल कॉलेज में 316 कर्मचारियों की भर्ती का मामला जांच में फंसा है. ऐसी संभावना है कि जब तक मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रुकी रहेगी. इस भर्ती में घोटाला किये जाने की बात सामने आई है. यही कारण है कि कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी गई है.

बिलासपुर : सिम्स मेडिकल कॉलेज के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन अरपा नदी में जल सत्याग्रह किया. जल सत्याग्रह के दौरान महिलाओं सहित सभी हड़ताली नदी के पानी में दो घंटे तक रहे.

सिम्स कर्मचारियों ने किया जल सत्याग्रह

6 साल से अटकी है वेतन वृद्धि

गौरतलब है कि पिछले 6 सालों से अटकी वेतन वृद्धि को लेकर बीते तीन दिनों से सिम्स मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वेतन वृद्धि को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि सिम्स प्रबंधन ने जान-बूझकर उनकी वेतन वृद्धि रोकी है. जबकि इस मामले में वे कई बार प्रबंधन से बात भी कर चुके हैं. लेकिन प्रबंधन उन्हें चह कहते हुए बार-बार टाल रहा है कि जांच चल रही है. जबकि जांच के नाम पर प्रबंधन केवल वेतन वृद्धि रोकने का बहाना बना रहा है.

316 कर्मचारियों की भर्ती मामले में चल रही है जांच

दरअसल सिम्स मेडिकल कॉलेज में 316 कर्मचारियों की भर्ती का मामला जांच में फंसा है. ऐसी संभावना है कि जब तक मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रुकी रहेगी. इस भर्ती में घोटाला किये जाने की बात सामने आई है. यही कारण है कि कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी गई है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.