बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: नगर पंचायत बिलाईगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने जनता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बखान किया. साथ ही सरकार को किसान हितैषी भी बताया. उन्होंने बिलाईगढ़ मुख्यालय में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की.
इसके अलावा खेल विभाग के लिए पांच लाख रुपए, कृषक भवन के लिए पांच लाख और अधिवक्ता संग के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की.
सभा के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों ने मंत्री के समक्ष अपनी-अपनी मांगें रखी. इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नरेश देवांगन, नगर पंचायत के कर्मचारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे.