गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा विकासखंड में शासकीय स्कूल की लापरवाही का मामला (negligence of government school in pendra ) सामने आया है. स्कूल की तरफ से पिकनिक मनाने गए 7वीं के छात्र का पैर फिसल गया. जिससे छात्र के पैर में गंभीर चोट आई है. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधक ने बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर मामले से इतिश्री कर लिया. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्चे के परिजन जड़ी-बूटी के सहारे उसका इलाज करा रहे हैं. हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चे का उचित इलाज और मामले में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
इलाज के पैसे नहीं, जड़ी बूटी के सहारे बच्चे का इलाज
पनकोटा गांव के दर्रीपारा माध्यमिक शाला की तरफ से 3 जनवरी को बच्चों को पिकनिक पर ले जाया गया. जिसके लिए छात्रों से 10-10 रुपये भी मंगाए गए थे. तभी खेलते समय 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले राजेश का पैर फिसल गया और उसका पैर टूट गया. स्कूल की तरफ से 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बच्चे को परिजनों के साथ अस्पताल भेज दिया गया. जांच के दौरान पता चला कि राजेश को बाएं पैर में गंभीर चोट आई है. जांघ के पास फ्रैक्चर हुआ है. डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्चे का ऑपरेशन करके हड्डी जोड़ने के लिए रॉड लगाई जाएगी. ये भी बताया कि इसके लिए बच्चे को बिलासपुर ले जाना पड़ेगा. पहले से आर्थिक समस्या से परेशान परिजन पैसे नहीं होने के कारण बच्चे को अस्पताल से घर लेकर आ गए. अब वे जड़ी बूटी के सहारे उसका इलाज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को नसीब नहीं हुआ छात्रवृत्ति, महतारी दुलार योजना में दिया जाना था लाभ
बच्चे को भर्ती कराने के बाद स्कूल प्रबंधक ने नहीं ली जानकारी
स्कूल के प्रधानपाठक सुदर्शन पैकरा का कहना है कि बच्चों को पिकनिक नहीं ले जाया गया था. स्कूल के दौरान दो बच्चे खेलते-खेलते खेत की तरफ चले गए थे. जहां खेलने के दौरान वे मेड़ से गिर ग गए. बच्चे को जोगीडोंगरी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों के ऑपरेशन करने की बात बताने के बाद परिजन उसे घर लेकर चले गए.
जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने ETV भारत से बताया कि 'जल्द से जल्द बच्चे का इलाज कराया जाएगा. जांच में लापरवाही मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी'.