बिलासपुर: बिल्हा के हिर्री थाना क्षेत्र के उड़ेला गांव में बीती रात तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक फूल सिंह सहित उनके दो बेटे सरोज और विक्रम बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर सहूरा यादव से उलझ गए और बात बढ़ते ही पिता और पुत्रों ने लाठी और धारदार हथियार से सहूरा पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद पिता और पुत्र सरपंच के घर पहुंचे. सरपंच और कोटवार को जानकारी लगने के बाद उन्होंने हत्या की जानकारी हिर्री पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.
गाली-गलौज देने से बढ़ी बात
मृतक सहूरा यादव पेशे से राजमिस्त्री था. जो मुंबई से 2 महीने पहले ही अपने गांव उड़ेला लौटा था. बता दें, बीती रात सहूरा ने फूल सिंह और उनके बेटे सरोज और विक्रम को देखते ही उन्हें फिर से गाली-गलौज देना शुरु कर दिया. जिससे बात और बिगड़ गई और देखते ही देखते ही फूल सिंह और उनके बेटे सरोज और विक्रम ने सहूरा के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. कुछ ही देर में सहूरा की मौके पर ही मौत हो गई.
छोटे भाई की भी की गई थी हत्या
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए लाठी, टंगिया सहित अन्य हथियार को जब्त किया है. वहीं इस मामले में पकड़े गए एक आरोपी विक्रम ने 2007 में मृतक के छोटे भाई दीपक यादव की भी हत्या कर दी थी और रिहाई के बाद से ही मृतक के परिवार से रंजिश रखता था.
पिता और उनके बेटों को भेजा गया जेल
वारदात के बाद ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इधर पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे और घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.