गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने स्कूल शिक्षिका पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. पिटाई से खौफजदा बच्चों ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया. पालकों के पूछने बच्चों ने बताया कि शिक्षिका ने डंडे से पिटाई की है. इस पिटाई के कारण बच्चों के शरीर में गंभीर चोट आई है. परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है.
पथरीटोला गांव का है मामला: जिले के मरवाही विकासखंड के पथरीटोला गांव में प्राथमिक शाला स्कूल है. प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका राम कुमारी पर प्राथमिक शाला के कक्षा दूसरी और तीसरी के बच्चों ने पिटाई करने का आरोप लगाया है. बच्चों ने कहा है कि उनके सिर पर डंडे मारे गए हैं, जिससे बच्चों के सिर में कई जगह सूजन आ गई है. पिटाई के कारण एक बच्ची को बुखार भी आ गया है.
परिजनों से की शिकायत : शिक्षिका से मार खाने के बाद बच्चों ने अपने परिजनों से स्कूल में हुई पिटाई की शिकायत की. इसके बाद पालकों ने पूरे मामले की शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की. संकुल प्रभारी ने मामले की जांच की. बच्चों ने संकुल प्रभारी को अपने साथ हुई पिटाई और पिटाई के बाद हो रहे दर्द की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल
पिटाई के निशान देख जांच अधिकारी भी हैरान : 5 साल से 8 साल तक के बच्चों की इस तरह हुई पिटाई से संकुल प्रभारी भी चौंक गए. हालांकि शिक्षा विभाग ने मामले को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. फिर भी पालकों ने पूरे मामले की सूचना मीडिया तक पहुंचाई है. अब शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग पालकों की ओर से की जा रही है.