ETV Bharat / state

बिलासपुर में ट्रेन में गांजा तस्करी करने वाला सफाई कर्मचारी गिरफ्तार - Hemp smuggling in train

सारनाथ एक्सप्रेस के ए-1 कोच के अटेंडर बॉक्स में लगभग 45 किलो गांजा बरामद किया गया किया. जिसके बाद आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मामले में सफाई कर्मचारी को हिरासत में लिया. आरोपी ने गांजा के बॉक्स रायपुर से उत्तरप्रदेश ले जाने की बात स्वीकार की. मामले में जीआरपी (GRP) आगे की कार्रवाई कर रही है.

cleaning worker arrested for smuggling hemp
ट्रेन में गांजा तस्करी करने वाला सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:46 PM IST

बिलासपुर: इन दिनों गांजा तस्करों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि वे ट्रेनों में भी इसकी स्मगलिंग कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है. जहां सारनाथ एक्सप्रेस में गांजा तस्करी करने वाले सफाई कर्मचारी को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा. आरोपी के पास से लगभग 45 किलो गांजा बरामद किया गया है.

बिलासपुर आरपीएफ (Railway police force) पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के अनुसार मंगलवार रात आरपीएफ की टीम ट्रेनों में गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सारनाथ एक्सप्रेस के ए-1 कोच के अटेंडर बॉक्स में रायपुर से बिलासपुर की ओर गांजा तस्करी की जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन के ए-1 कोच में जांच की. जांच के दौरान अटेंडर बॉक्स में रखे सूटकेस और दो कार्टन से 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया. जिसमें से लगभग 45 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसके बाद पूछताछ करने पर ट्रेन के सफाई कर्मचारी राजेश मांझी ने तस्करी करना स्वीकार किया. आरोपी नैनी छपरा का रहने वाला है, जिसे हिरासत में लेने के बाद आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई के लिए जीआरपी (GRP) को सुपुर्द कर दिया है.

आम की पेटी में छिपाकर ला रहे थे 39 लाख का गांजा, गौरेला पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

मामले में जीआरपी कर रही जांच

गांजा तस्करी के मामले में जब सफाई कर्मचारी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह बॉक्स उसे रायपुर में किसी ने दिया था और कहा था कि इसमें आम है. जिन्हें उत्तरप्रदेश ले जाना है. जिसके बदले में उसे कुछ रुपये भी दिए गए. इसी लालच में वह बॉक्स को रखने के लिए तैयार हो गया. हालांकि सफाई कर्मचारी सच बोल रहा है या खुद गांजे की तस्करी कर रहा था, यह जांच के बाद पता चलेगा.

बिलासपुर: इन दिनों गांजा तस्करों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि वे ट्रेनों में भी इसकी स्मगलिंग कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है. जहां सारनाथ एक्सप्रेस में गांजा तस्करी करने वाले सफाई कर्मचारी को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा. आरोपी के पास से लगभग 45 किलो गांजा बरामद किया गया है.

बिलासपुर आरपीएफ (Railway police force) पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के अनुसार मंगलवार रात आरपीएफ की टीम ट्रेनों में गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सारनाथ एक्सप्रेस के ए-1 कोच के अटेंडर बॉक्स में रायपुर से बिलासपुर की ओर गांजा तस्करी की जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन के ए-1 कोच में जांच की. जांच के दौरान अटेंडर बॉक्स में रखे सूटकेस और दो कार्टन से 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया. जिसमें से लगभग 45 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसके बाद पूछताछ करने पर ट्रेन के सफाई कर्मचारी राजेश मांझी ने तस्करी करना स्वीकार किया. आरोपी नैनी छपरा का रहने वाला है, जिसे हिरासत में लेने के बाद आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई के लिए जीआरपी (GRP) को सुपुर्द कर दिया है.

आम की पेटी में छिपाकर ला रहे थे 39 लाख का गांजा, गौरेला पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

मामले में जीआरपी कर रही जांच

गांजा तस्करी के मामले में जब सफाई कर्मचारी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह बॉक्स उसे रायपुर में किसी ने दिया था और कहा था कि इसमें आम है. जिन्हें उत्तरप्रदेश ले जाना है. जिसके बदले में उसे कुछ रुपये भी दिए गए. इसी लालच में वह बॉक्स को रखने के लिए तैयार हो गया. हालांकि सफाई कर्मचारी सच बोल रहा है या खुद गांजे की तस्करी कर रहा था, यह जांच के बाद पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.