गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही के ग्राम पंचायत तेन्दुमुड़ा के बरटोला गांव में मरवाही थाना प्रभारी पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ डंडे से मारपीट करने का गंभीर आरोप है. यह मामला शांत होता नहीं दिख रहा है.अब इस मामले में साहू समाज के लोग पीड़ित महिलाओं के साथ खड़े हो गए हैं. इस मामले में जांच और दोषी थानेदार पर कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को साहू समाज ने ज्ञापन सौंपा है. साहू समाज ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
क्या है पूरा मामला : पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के तेन्दुमुड़ा ग्राम पंचायत के बरटोला गांव का है, जहां पर रहने वाले साहू परिवार के साथ मरवाही थाना की महिला थाना प्रभारी लता चौरे पर मारपीट करने का आरोप लगा है. साहू समाज के लोगों ने मरवाही टीआई लता चौरे के तेंदूमुड़ा के बरटोला में ममता साहू के घर में घुसकर बीमार महिलाओं को डंडे से जमकर मारपीट करने की घटना की निंदा की है. इस मारपीट में महिलाओं को चोट आई थी. पीड़ित महिला ममता साहू पति दिनेश साहू ने आप बीती सोशल मीडिया के जरिए सामने रखी थी.
चोरी का इल्जाम लगाकर पीटा: ममता साहू बरौर में अपने पति के साथ इलाज करवाने के लिए गई हुई थी. जब वह इलाज करवाने के बाद वापस अपनी बुआ के घर बरटोला में रुकी.उसी समय मरवाही थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ वहां पर पहुंचीं और पास ही शासकीय धान खरीदी केंद्र में बाउंड्री में लगे फेंसिंग वायर चोरी होने के मामले में पूछताछ की. इसी को लेकर महिलाओं की डंडे से जमकर पिटाई के आरोप हैं. समाज के लोगों का आरोप है कि थानेदार लता चौरे ने पीड़ित परिवार पर शराब बिक्री करने का भी आरोप लगाया और घर के अंदर भी जाकर जांच की. हालांकि घर में किसी भी प्रकार से कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जो गैर कानूनी हो.
ये भी पढ़ें- मरवाही पुलिस पर मारपीट का आरोप
साहू समाज ने जताया विरोध : इस घटना के बाद पीड़ित ममता साहू के पक्ष में जिले का साहू समाज महिला थानेदार के खिलाफ खुलकर सामने आ गया है. समाज के लोगों ने जिले के पुलिस कप्तान योगेश पटेल के पास जाकर मामले में लिखित शिकायत की है. साहू समाज ने निष्पक्ष जांच कर महिला थानेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है.