गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग ने सड़क सुरक्षा महीना का शुभारंभ किया है. जिले के एसपी और विधायक केके ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर यातायात रथ को रवाना किया. जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करना है. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस विभाग पेंड्रा, गौरेला, मरवाही तीनों विकासखंड में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करने के साथ कई प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा.
पुलिस के जवान यातायात सुरक्षा रथ लेकर जिले में घूमेंगे. इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में जाकर पुलिस जवान स्थानीय लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंड जैसे- हेलमेट लगाना, निर्धारित गति पर गाड़ी चलाना, गाड़ी मोड़ते हुए सही इंडिकेटर जलाना, ब्रेक लाइट, हेड लाइट के साथ अन्य सुरक्षा मापदंड का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही हर गाड़ी पर नंबर लिखवाना जरुरी होगा.
पढ़ें: रायपुर: आज से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
सुरक्षा महीने के तहत पुलिस विभाग की ओर से ट्रैक्टर चालक, ऑटो, पिकअप वाहन के चालकों का नेत्र परीक्षण भी किया जाएगा. इसके अलावा जिनके पास लाइसेंस नहीं है उन्हें लाइसेंस बनाने के साथ ही परिवहन नियमों की जानकारी भी दी जाएगी. पुलिस विभाग ने इसके अलावा चित्रकला, कविता और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है. 1 महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के ज्यादा से ज्यादा वाहन चालकों को जागरूक करना है.