बिलासपुर: रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म पर बम की अफवाह की वजह से देर रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आरपीएफ, जीआरपी और लोकल पुलिस की टीम 3 घंटे तक स्टेशन पर बम को खोजती रही, लेकिन बम कहीं नहीं मिला. रेलवे बोर्ड के आरपीएफ के ट्विटर पर बिलासपुर रेलवे ट्रैक और स्टेशन प्लेटफार्म पर बम होने की जानकारी मिली थी. खबर मिलने के बाद से ही पुलिस बम स्क्वॉयड और डाग स्कॉट के साथ बम की तलाश कर रही थी.
दरअसल बुधवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने भारतीय रेलवे के आरपीएफ टि्वटर में बिना नाम के एक सूचना दी थी. इस सूचना में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के प्लेटफार्म और रेलवे ट्रेन में बम होने की बात कही थी. इस सूचना को तत्काल एसईसीआर जोनल के आरपीएफ मुख्यालय भेजा गया.
यात्रियों का सामान किया गया चेक
जोनल में बम के सूचना मिलते ही डिवीजन के अफसरों में हड़कंप मच गया और मुख्यालय से तत्काल आरपीएफ और स्क्वॉयड और सभी टीम को प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक में बम खोजने के निर्देश दिए गए. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 8 तक आने वाले सभी यात्रियों का सामान को भी चेक किया गया. तारबाहर से लेकर चुचुहियापारा रेलवे यार्ड तक जांच की गई. जांच के दौरान स्टेशन पर बम होने की सूचना गलत साबित हुई, जिसके बाद टीम वापस लौट गई.