ETV Bharat / state

बिलासपुर में ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री से मिले 14 लाख रुपये

बिलासपुर की (RPF) पुलिस ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री से 14 लाख रुपये से ज्यादा बरामद किए.

Rs 14 lakh received from a passenger during a train journey in Bilaspur
बिलासपुर में ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री से मिले 14 लाख रुपये
author img

By

Published : May 30, 2021, 12:41 PM IST

बिलासपुर: उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस (Udaipur Shalimar Express) में सफर कर रहे एक यात्री के पास से 14 लाख 21 हजार कैश और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) के तीन ब्लैंक चेक मिले. उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस में 29 मई को शहडोल से पेंड्रा तक सुरक्षा में तैनात आरपीएफ (RPF) के अधिकारियों ने कोच नंबर एस 6 में सफर कर रहे यात्री सचिन शराफ से पूछताछ की. इस दौरान उसने आजाद चौक पुरानी बस्ती कटनी मध्य प्रदेश का रहना बताया.

14 लाख 21 हजार रुपये कैश बरामद

यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जवानों ने दोबारा उससे पूछताछ की तो उसने खुद को जेवर का व्यापारी बताया और कटनी से संतरागाछी जाने की बात कही. तब संदेह होने पर उसके पास रखे थैले की तलाशी ली गई. इसमें 14 लाख 21 हजार रुपये नकद और तीन ब्लैंक चेक मिले. RPF के जवानों ने उसे पेंड्रा रोड स्टेशन में उतारा और (RPF) पोस्ट को सौंप दिया. पूछताछ में उसने रकम के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. RPF ने रकम जब्त कर सचिन शराफ को हिरासत में ले लिया है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.

सरगुजा में पानी की चोरी करने पर युवक को हुई जेल

ट्रेनों में मुस्तैद जवान

बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में RPF के जवान मुस्तैद रहते है. यही वजह है कि सभी गाड़ियों में जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनके सामानों की जांच भी की जाती है. जवानों की मुस्तैदी के कारण ट्रेनों में हो रही चोरियों में भी कमी देखी जा रही है. हालांकि अभी भी जोन में सुरक्षा के लिहाज से जवानों की कमी देखी जा रही है.

बिलासपुर: उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस (Udaipur Shalimar Express) में सफर कर रहे एक यात्री के पास से 14 लाख 21 हजार कैश और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) के तीन ब्लैंक चेक मिले. उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस में 29 मई को शहडोल से पेंड्रा तक सुरक्षा में तैनात आरपीएफ (RPF) के अधिकारियों ने कोच नंबर एस 6 में सफर कर रहे यात्री सचिन शराफ से पूछताछ की. इस दौरान उसने आजाद चौक पुरानी बस्ती कटनी मध्य प्रदेश का रहना बताया.

14 लाख 21 हजार रुपये कैश बरामद

यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जवानों ने दोबारा उससे पूछताछ की तो उसने खुद को जेवर का व्यापारी बताया और कटनी से संतरागाछी जाने की बात कही. तब संदेह होने पर उसके पास रखे थैले की तलाशी ली गई. इसमें 14 लाख 21 हजार रुपये नकद और तीन ब्लैंक चेक मिले. RPF के जवानों ने उसे पेंड्रा रोड स्टेशन में उतारा और (RPF) पोस्ट को सौंप दिया. पूछताछ में उसने रकम के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. RPF ने रकम जब्त कर सचिन शराफ को हिरासत में ले लिया है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.

सरगुजा में पानी की चोरी करने पर युवक को हुई जेल

ट्रेनों में मुस्तैद जवान

बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में RPF के जवान मुस्तैद रहते है. यही वजह है कि सभी गाड़ियों में जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जाती है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनके सामानों की जांच भी की जाती है. जवानों की मुस्तैदी के कारण ट्रेनों में हो रही चोरियों में भी कमी देखी जा रही है. हालांकि अभी भी जोन में सुरक्षा के लिहाज से जवानों की कमी देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.