बिलासपुर: जिले में गंभीर अपराधिक गतिविधि बढ़ रही है. पॉश कॉलोनी ग्रीन पार्क में एक कपड़ा व्यवसाई की पत्नी को बंधक बनाकर घर में रखे पैसे और लाखों के जेवर चोरों ने पार कर दिए. इस दौरान महिला से आरोपियों ने मारपीट भी की है. मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. कुल तीन आरोपियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
आरोपियों ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी की पत्नी को बंधक बना लिया. उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए लाखों के सोने-चांदी के जेवर और रुपय लूट कर फरार हो गए. देर रात तक पुलिस को मामले की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें: युद्धवीर सिंह जूदेव के कांग्रेस प्रेम पर गोमती साय की सफाई, कहा- भाजपा में सब ठीक है
अकेली महिला को बनाया निशाना
ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मनोहर आडवाणी रेडीमेड कपड़ा का व्यवसाय करते हैं. मंगलवार की देर शाम 6:30 बजे उनकी 62 वर्षीय पत्नी पार्वती आडवाणी घर में अकेली थी. लगभग 7:30 बजे दो युवक दरवाजा खोल कर अंदर घुसे और बेडरूम में सो रही महिला से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लेग. बिजली के तार से हाथपैर बांध कर जान से मारने की धमकी देने लगे.
आरोपियों ने अलमारी की चाबी मांगी. चाबी मिलने के बाद बदमाशों ने अलमारी खोलकर पूरा सामान खंगाला और सोने-चांदी के जेवर नकदी लेकर भाग गए. वहीं वृद्धा के शोर मचाने पर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे. दरवाजे के पास पार्वती आडवाणी खून से लथपथ पड़ी थी. सूचना मिलते ही उनके पति भी तत्काल घर पहुंचे थे. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित अन्य आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. सिविल लाइन थाना प्रभारी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने घर और आसपास के इलाके का मुआयना किया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.
रेकी कर रहा था एक आरोपी
घरवालों के मुताबिक दो बाइक सवार के साथ एक और आरोपी भी था. उसमें से दो बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. एक युवक बाहर खड़े होकर रेकी कर रहा था.