बिलासपुर: बिलासपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा (road accident in bilaspur) टकराई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक महिला की मौत अस्पताल में हो गई. बताया जा रहा है कि कार में करीब 5 लोग सवार थे. जिसमें तीन पुरुष और दो महिलाएं थी. जो कोरबा से बिलासपुर आ रहे ( Four people died in horrific road accident in Bilaspur) थे. तभी रतनपुर के पास नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से यह कार टकरा गई. हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक महिला घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए बिलासपुर के CIMS अस्पताल में भर्ती कराया (High speed car collided with trailer in Bilaspur गया है.
ऐसे हुआ हादसा: यह सड़क हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र में हुआ. रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा के बुधवारी बाजार के रहने वाले पांच लोग जिनमं हिमांशु सिंह, सूरज राठौर, अक्षय दुबे, इंदु ठाकुर और तान्या कोरबा से बिलासपुर आ रहे थे. सभी आर्टिगा कार में सवार थे. सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच यह लोग कार से रतनपुर इलाके में पहुंचे. इनकी कार तेज रफ्तार में थी. जिसकी वजह से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और रतनपुर इलाके में कार सड़क किनारे खड़ी एक टेलर से जा टकराई. कार टकराने के बाद जोर से आवाज हुई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि इंदु ठाकुर और तान्या को सिम्स अस्पताल लाया गया जहां इंदु ठाकुर ने भी दम तोड़ (Bilaspur High speed car collided with trailer) दिया. इस तरह कुल चार लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि तान्या की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं छूटी थी, जिंदगी ने छोड़ दिया साथ
कार का अगला हिस्सा ट्रेलर में जा घुसा: चश्मदीदों के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर से जब कार टकराई तो जोरदार आवाज से इलाका गूंज उठा. कार के सामने का हिस्सा ट्रेलर में जा घुसा. दुर्घटना के बाद कार में सवार हिमांशु सिंह, सूरज राठौर और अक्षय दुबे की मौत दुर्घटना स्थल पर हो गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को कार से निकाला.
रतनपुर पुलिस हादसे की जांच में जुटी: रतनपुर के टीआई शांत कुमार साहू के मुताबिक कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि इस हादसे में दो महिला घायल हुई थी. जिसमें एक घायल महिला इंदु ठाकुर की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक दुर्घटना की जांच की जा रही है. इस हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों को सूचना दी गई है. सभी कोरबा के बुधवारी बाजार के रहने वाले थे.