बिलासपुर: कोटा-बिलासपुर मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. बस चालक ने सड़क पर बैठी गाय को बचाने की आड़ में सामने चल रही बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठी महिला के दोनों पैर पर गंभीर चोट लगी है. एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. हादसे में बस में बैठे कुछ और लोगों को भी चोटे पहुंची हैं.
यह भी पढ़ें: धमतरी में बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल
कैसे हुआ हादसा: कोटा से बिलासपुर जा रही बस ने गनिहारी गांव के पास बाइक सवार को धक्का मारा. घायल करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. लेकिन मौके पर कोई सुविधा नहीं पहुंची. घटना स्थल पर जमा हुई भीड़ ने ऑटो के माध्यम से अस्पताल के लिए भेजा गया.
जबकि बाइक सवार की अमन सतनामी की मौत हो गई. एक महिला द्रोपती सहित एक बच्ची 9 वर्षीय रिया गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके अलावा बस में बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो के माध्यम से अस्पताल के लिए रवाना किया. इस दौरान लगभग 1 घंटे तक घायल सड़क पर तड़पते रहे और बस के चक्के के नीचे मृतक का शव दबा रहा. पुलिस नहीं पहुंच पाई. बताया जा रहा है कि सोनवानी परिवार छठी के कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
भीड़ ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई: बस दुर्घटना के बाद बस सड़क छोड़कर नीचे खेत में उतर गई. बस के अगले चक्के के नीचे बाइक दबी हुई थी और बस के पिछले चक्के के नीचे युवक का लाश दबा हुआ था. इस वीभत्स घटना को देखते हुए आम जनता आक्रोशित हो गई और ड्राइवर को खोज कर उसकी जमकर पिटाई की. युवकों ने बताया कि "ड्राइवर दुर्घटना के बाद भागने की फिराक में था और खेत के पीछे छिप गया था. मौजूद लोगों ने ड्राइवर को ढूंढ कर निकाल लिया और उसकी जमकर पिटाई की.