ETV Bharat / state

अवैध प्लॉटिंग के सवाल पर भड़के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:09 AM IST

पत्रकारों ने मंगलवार को अवैध प्लॉटिंग को लेकर राजस्व मंत्री से सवाल पूछा. जिसपर मंत्री भड़क गए. मंत्री ने कहा कि 'मैं कोई मजिस्ट्रेट तो हूं नहीं जो हर एक केस पर बात करूं.'

jai singh agrawal blazed over the question of illegal plotting
भड़के पड़े मंत्री जयसिंह अग्रवाल

बिलासपुर: शहर में भूमाफिया से साठगांठ के आरोप को लेकर राजस्व विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. तमाम शिकायतों के बाद भी भूमाफिया के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से भूमाफिया लगातार सक्रिय रहते हैं. इन सब मामले को लेकर पत्रकारों ने मंगलवार को जब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जानकारी चाही तो वे अवैध प्लॉटिंग के सवाल पर भड़क गए.

भड़के पड़े मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मंत्री ने कहा कि 'मैं कोई मजिस्ट्रेट तो हूं नहीं, जो हर केस पर बात करूं'. उन्होंने कहा, अगर एक-एक केस पर बात करना है तो तहसीलदार से करें या उनसे अलग से मिलें. मंत्री ने कहा कि 'मैं अपने दिमाग में कोई डिक्शनरी लेकर थोड़ी चल रहा हूं'.

लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जताई संवेदना

भूमाफिया के हौसले बलुंद

दरअसल एक पत्रकार ने बहतराई में खसरा नंबर बताते हुए अवैध प्लाटिंग होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने को लेकर सवाल पूछा था. बिलासपुर नगर निगम के बिजौर क्षेत्र में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर भूमाफिया ने पहले तो सड़क बना दी, उसी सड़क के दम पर खुलेआम बिना नियमो के भूमाफिया अवैध रूप से जमीन की खरीदी बिक्री कर रहे हैं.

विधानसभा में उठ चुका है मुद्दा

यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में भी बेलतरा से बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने उठाया था. विधनासभ सत्र में राजस्व मंत्री ने कार्रवाई का आश्वाशन भी दिया था. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी राजस्व विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मीडिया ने इस मामले में जब जानकारी चाही तो मंत्री ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की और फिर मामले की गम्भीरता को समझते हुए एक बार फिर जांच कर कार्रवाई का राग अलापने लगे.

बिलासपुर: शहर में भूमाफिया से साठगांठ के आरोप को लेकर राजस्व विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. तमाम शिकायतों के बाद भी भूमाफिया के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से भूमाफिया लगातार सक्रिय रहते हैं. इन सब मामले को लेकर पत्रकारों ने मंगलवार को जब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जानकारी चाही तो वे अवैध प्लॉटिंग के सवाल पर भड़क गए.

भड़के पड़े मंत्री जयसिंह अग्रवाल

मंत्री ने कहा कि 'मैं कोई मजिस्ट्रेट तो हूं नहीं, जो हर केस पर बात करूं'. उन्होंने कहा, अगर एक-एक केस पर बात करना है तो तहसीलदार से करें या उनसे अलग से मिलें. मंत्री ने कहा कि 'मैं अपने दिमाग में कोई डिक्शनरी लेकर थोड़ी चल रहा हूं'.

लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जताई संवेदना

भूमाफिया के हौसले बलुंद

दरअसल एक पत्रकार ने बहतराई में खसरा नंबर बताते हुए अवैध प्लाटिंग होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने को लेकर सवाल पूछा था. बिलासपुर नगर निगम के बिजौर क्षेत्र में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर भूमाफिया ने पहले तो सड़क बना दी, उसी सड़क के दम पर खुलेआम बिना नियमो के भूमाफिया अवैध रूप से जमीन की खरीदी बिक्री कर रहे हैं.

विधानसभा में उठ चुका है मुद्दा

यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में भी बेलतरा से बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने उठाया था. विधनासभ सत्र में राजस्व मंत्री ने कार्रवाई का आश्वाशन भी दिया था. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी राजस्व विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मीडिया ने इस मामले में जब जानकारी चाही तो मंत्री ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की और फिर मामले की गम्भीरता को समझते हुए एक बार फिर जांच कर कार्रवाई का राग अलापने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.