जीपीएम: जीपीएम में राज्य सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नीति के तहत धान खरीदी का कर रही है.Revenue Department raid in Pendra इस दौरान अवैध रूप से धान भंडारण की लगातार जांच और कार्रवाई भी स्थानीय प्रशासन लगातार कर रही है.
जीपीएम कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई: जीपीएम कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की. गौरेला के अंजनी बायपास में एक वाहन और सेमरा तिराहा से दूसरा वाहन विभाग ने जब्त किया.Revenue Department raid in Pendra इसके साथ ही धनौली गांव के किराने की दुकानों और अंजनी में व्यपारियों के गोदामों में छापामार कार्रवाई की गई. illegal paddy and vehicles seized जहां से विभाग को अवैध रूप से भंडारित 454 बोरी धान बरामद हुई.gpm news update जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत 4 लाख 50 हजार रूपए है.
बिचौलियों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप: अंजनी बायपास परिवहन वाहन से 130 बोरी धान जब्त हुआ. जो धनौली के नामदेव किराना दुकान से अंजनी स्थित राजेश साहू के गोदाम ले जा रहा था.Revenue Department raid in Pendra जबकि सेमरा तिराहा में 113 बोरी धान जब्त किया गया है. जो पेंड्रा के किसी व्यापारी के गोदाम से देवरगांव में रहने वाले बिचौलिये सोनू जायसवाल के गोदाम में जा रहा था. जांच टीम ने नामदेव किराना दुकान में 11 बोरी धान, राजेश साहू के गोदाम में 200 बोरी धान जब्त किया. illegal paddy and vehicles seized वहीं प्रशासन अब मामले में आगे की जांच में जुट गई है.gpm news update प्रशासन की इस कार्रवाई से बिचौलियो और धान का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
1 नवंबर से धान खरीदी हुई शुरू : छत्तीसगढ़ में साल 2022 में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई थी.Revenue Department raid in Pendra हर साल धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू की जाती थी. लेकिन इस साल सरकार ने 1 नवंबर से ही धान खरीदी शुरू कर दिया था.छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र राज्य है जो समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करता है. illegal paddy and vehicles seized इसके साथ ही खरीफ फसलों के उत्पादक किसानों को भी प्रति एकड़ 9 से 10 हजार रूपए की इनपुट सब्सिडी देता है.gpm news update धान के किसानों को एमएसपी के अलावा 9 हजार रुपए इनपुट सब्सिडी मिलता है.