बिलासपुर: जिन लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान में खासी दिलचस्पी है. ऐसे लोग सोमवार और मंगलवार को बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जरूर पहुंचे.
महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के जन्म शताब्दी के अवसर पर इसरो ने बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
यह प्रदेश के लिए पहला अवसर होगा कि जब छत्तीसगढ़ में इसरो से आए विज्ञान के उपकरण और अन्य सामग्रियों से लोग अवगत हो पाएंगे.
सोमवार और मंगलवार को लोग विशेषज्ञों के बीच पहुंचकर अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों से अवगत हो पाएंगे. लोग स्पेस ऑन व्हील्स मोबाइल वैन के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित जानकारी,फोटो और वीडियों को भी देख पाएंगे.
पढ़े: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया विधायक की पत्नी को क्यों दिया गया टिकट
इस कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग और इसरो,देहरादून के निदेशक डॉ प्रकाश चौहान लेक्चर भी देंगे, जिसमें प्रमुख रूप से इसरो के कार्यक्रमों, उपलब्धियों और शोध कार्य की संभावनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी.